बीकानेर: लग्जरी गाड़ी में सवार होकर 19 लाख रुपयों से भरा एटीएम उखाड़कर ले जाने वाले बदमाशों को पुलिस ने...

 0
बीकानेर: लग्जरी गाड़ी में सवार होकर 19 लाख रुपयों से भरा एटीएम उखाड़कर ले जाने वाले बदमाशों को पुलिस ने...

बीकानेर: लग्जरी गाड़ी में सवार होकर 19 लाख रुपयों से भरा एटीएम उखाड़कर ले जाने वाले बदमाशों को पुलिस ने...



बीकानेर। लग्जरी गाड़ी में सवार होकर नोखा के सुरपूरा गांव में केयर टेकर को बंधक बनाकर 19 लाख रुपयों से भरा एसबीआई का एटीएम उखाड़कर ले जाने वाले बदमाशों को पुलिस ने नामजद कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। शनिवार को देर रात 2.30 बजे सुरपूरा गांव पहुंचे फॉरच्यूनर सवार पांच बदमाशों ने एसबीआई के एटीएम कक्ष में ड्यूटी कर रहे केयर टेकर को बंधक बनाया और 19 लाख रुपयों से भरा एटीएम उखाड़कर ले गए थे। 

केयर टेकर भीखाराम से हुई पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चार अलग-अलग टीमें बनाकर खोजबीन शुरू कर दी है। रविवार को दिन में और रातभर की मशक्कत के बाद वारदात को अंजाम देने वाले पांच में से तीन बदमाश नामजद हुए। तीनों नागौर में श्रीबालाजी पुलिस थाना क्षेत्र के मकोड़ी गांव निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने उनकी तलाश में दबिश दी, लेकिन वे हाथ नहीं आए।

वारदात के दौरान काम में ली गई फॉरच्यूनर गाड़ी की भी तस्दीक कर ली गई है। डीएसटी प्रभारी कुलदीप चारण, नोखा एसएचओ आलोक सिंह, जसरासर एसएचओ जसबीर सिंह व देशनोक एसएचओ कश्यप सिंह की टीमों ने श्रीबालाजी थाना पुलिस के सहयोग से वारदात में शामिल लोगों का पता लगाया। सुरपूरा में एटीएम उखाड़कर ले जाने वाले बदमाशों ने अच्छी तरह रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया।

 बदमाशों ने सुरपूरा और उसके आसपास के गांवों, नागौर जाने के रास्तों के बारे में पूरी जानकारी जुटाई और उसके बाद वारदात की। लग्जरी गाड़ी में रात को 2.30 बजे एटीएम उखाड़ने के बाद 3.17 बजे बेरासर गांव पहुंचे। वहां से 3.38 बजे जोगड़ियावाला, 3.50 पर जेसलसर गए। अलग-अलग रास्तों पर छानबीन कर रही पुलिस को इन गांवों में सीसीटीवी फुटेज में गाड़ी दिखाई दी बदमाशों के श्रीबालाजी की ओर भागने का रूट क्लियर हो गया। उसके बाद नागौर पुलिस के साथ मिलकर बदमाशों को नामजद किया गया।

Bikaner: Police have arrested the miscreants who took away an ATM full of Rs 19 lakh in a luxury car...

Bikaner. The police have named the miscreants who took a care taker hostage in Surpura village of Nokha in a luxury car and took away an SBI ATM filled with Rs 19 lakh. Efforts are being made to arrest him. Five miscreants in a Fortuner, who reached Surpura village at 2.30 pm on Saturday, held the caretaker on duty in the SBI ATM room hostage and took away the ATM filled with Rs 19 lakh.

On the basis of the interrogation of care taker Bhikharam and CCTV footage, the police have formed four different teams and started the investigation. On Sunday, after a lot of hard work throughout the day and night, three of the five criminals who committed the crime were named. All three are said to be residents of Makodi village of Sribalaji police station area in Nagaur. The police raided in search of them, but they could not find them.

The Fortuner vehicle used during the incident has also been verified. The teams of DST in-charge Kuldeep Charan, Nokha SHO Alok Singh, Jasrasar SHO Jasbir Singh and Deshnok SHO Kashyap Singh with the help of Sribalaji police station traced the people involved in the crime. The miscreants who uprooted the ATM in Surpura carried out the crime after conducting a thorough recce.

The miscreants gathered complete information about Surpura and its surrounding villages, the routes to Nagaur and then committed the crime. After uprooting the ATM at 2.30 in the night in a luxury car, reached Berasar village at 3.17. From there went to Jogadiawala at 3.38, Jaisalsar at 3.50. The police, who were investigating on different routes, saw the vehicle in the CCTV footage in these villages. The route for the miscreants to flee towards Shri Balaji became clear. After that, the miscreants were named in collaboration with Nagaur police.