पुराने दुपहिया वाहन को इवी में कंवर्ट करने से होने वाले प्रदूषण से बचा जा सकता है-विमर्शानंद गिरि महाराज

 0
पुराने दुपहिया वाहन को इवी में कंवर्ट करने से होने वाले प्रदूषण से बचा जा सकता है-विमर्शानंद गिरि महाराज
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

पुराने दुपहिया वाहन को इवी में कंवर्ट करने से होने वाले प्रदूषण से बचा जा सकता है-विमर्शानंद गिरि महाराज

जोधपुर के एमबीएम कॉलेज के पास आउट इंजीनियर बीकानेर निवासी ओजस्वी बिस्सा ने कड़ी मेहनत के बाद में पुराने वाहनों से होने वाले वायु व ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए नवाचार करते हुए दो पहिया वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन में कंवर्ट किया । कंवर्ट करने के बाद 500 से 600 रू खर्च की बजाए अब 20 से 30 रुपए तक खर्च आएगा । 

शिवबा़ड़ी मंदिर परिसर में लालेश्वर महादेव मंदिर के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंद जी महाराज द्वारा शिवबाड़ी परिसर में इसका सफलतापूर्वक ट्रायल लिया व सराहना की ।  इस अवसर पर उन्होने कहा कि जहां पुराने वाहनों से वायु प्रदूषण अधिक होता है तथा गाड़ी का रखरखाव महंगा होता है वहीं इलेक्ट्रिक में कंवर्ट होने के बाद बिना अतिरिक्त खर्च के वाहन का उपयोग बेहतर होगा ।  इससे ध्वनि प्रदूषण पर भी नियंत्रण होगा ।  

कार्यक्रम के दौरान उन्होने कंवर्टेड वाहन को चलाकर भी देखा ।  उन्होने कहा कि इस नवाचार को देश की सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जाना चाहिए ।  ओजस्वी बिस्सा ने बताया कि विभिन्न प्रकार की बेट्रीज के साथ जरूरत के अनुसार दुपहिया वाहन को कंवर्ट किया जा सकता है ।

 उन्होने 120 की तेज रफ्तार वाली मोटर का सफल परीक्षण भी किया है । इस अवसर पर हिमालय परिवार व एडवेंचर फाउन्डेशन की डा. सुषमा बिस्सा, बिहारी लाल शर्मा, रामकरण चौधरी, सुरेश गुप्ता, आर के शर्मा, सुरेन्द्र सिंह सहित अनेक युवा व साहसी उपस्थित थे ।

Pollution caused by converting old two-wheeler into EV can be avoided - Vimarshanand Giri Maharaj

After hard work, Bikaner resident Ojaswi Bissa, an out engineer from MBM College, Jodhpur, converted two-wheelers into electric vehicles by innovating to stop the air and noise pollution caused by old vehicles. After converting, instead of Rs 500 to Rs 600, it will now cost Rs 20 to Rs 30.

It was successfully trialed and appreciated by Swami Vimarshanand Ji Maharaj, the dean of Laleshwar Mahadev Temple in Shivbari temple complex. On this occasion, he said that while old vehicles cause more air pollution and the maintenance of the vehicle is expensive, after converting to electric, the use of the vehicle will be better without additional expenditure. This will also control noise pollution.

During the programme, he also saw the converted vehicle behind the wheel. He said that this innovation should be encouraged by the government of the country. Ojaswi Bissa told that the two-wheeler can be converted as per the need with different types of batteries.

  They have also successfully tested the 120 speed motor. On this occasion, many young and adventurous people including Dr. Sushma Bissa, Bihari Lal Sharma, Ramkaran Chaudhary, Suresh Gupta, RK Sharma, Surendra Singh of Himalaya Family and Adventure Foundation were present.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT