बड़ी गैंगवार को अंजाम देने की फिराक में थे दो नाबालिग, संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने दबोचा, भारी मात्रा में हथियार बरामद

 0
बड़ी गैंगवार को अंजाम देने की फिराक में थे दो नाबालिग, संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने दबोचा, भारी मात्रा में हथियार बरामद

बड़ी गैंगवार को अंजाम देने की फिराक में थे दो नाबालिग, संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने दबोचा, भारी मात्रा में हथियार बरामद

झूंझूनू जिले के खेतड़ी में एक संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो नाबालिगों के पास से हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है. नाबालिगों के पास से पुलिस ने 5 पिस्टल और 10 मैगजीन जब्त किया है. पुलिस ने आशंका जताई है कि दोनों नाबालिग किसी गैंग से जुड़े हो सकते हैं. जो संभवतः किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने समय से पहले ही दबोच लिया.

दरअसल,  नीम का थाना डीएसटी के पास मुखबिर से टिप मिली थी कि दो युवक भारी मात्रा में हथियार लेकर मेहाड़ा थाना इलाके में घूम रहे है, जो किसी बड़ी वारदात को करने की फिराक में है. सूचना पर मेहाड़ा और डीएसटी नीम का थाना पुलिस सक्रिय हो गई.

रिपोर्ट के मुताबिक निरूद्ध किए गए दोनों नाबालिगों में एक झुंझुनूं जिले का तो दूसरा नीम का थाना जिले का है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस कड़ी जोड़ने की कोशिश कर रही है कि कहीं किस गैंग से जुड़े हैं और हथियार लेकर क्यों घूम रहे थे. भारी मात्रा में हथियार मिलना, किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जैसा संकेत दे रहे है. 


   
   
   

Two minors were planning to carry out a major gang war, police caught them in joint action, huge quantity of weapons recovered.

While conducting a joint operation in Khetri of Jhunjhunu district, a large cache of weapons has been recovered from two minors. Police have seized 5 pistols and 10 magazines from the minors. Police have expressed apprehension that both the minors may be associated with some gang. Who were probably planning to commit some major crime, but were caught by the police before time.

Actually, Neem police station DST had received a tip from an informer that two youths were roaming in Mehada police station area with huge quantity of weapons, who were planning to commit some major crime. On information, Mehada and DST Neem police station became active.

According to the report, of the two detained minors, one is from Jhunjhunu district and the other from Neem police station district. At present the police is busy investigating the matter. The police is trying to connect the link to which gang they are associated with and why they were roaming around with weapons. Finding of huge quantity of weapons indicates that some major crime has been committed.