ट्रोले ने कार को मारी टक्कर,थाना अधिकारी की सड़क हादसे में मौत

 0
ट्रोले ने कार को मारी टक्कर,थाना अधिकारी की सड़क हादसे में मौत

ट्रोले ने कार को मारी टक्कर,थाना अधिकारी की सड़क हादसे में मौत

सरदारशहर के भानीपुरा के पास शुक्रवार सुबह 11 बजे एक कार और ट्रोले की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार सांडवा थाना अधिकारी रामभज घायल हो गए। मौके पर पहुंची भानीपुरा पुलिस ने थानाधिकारी रामभज को 108 एंबुलेंस की सहायता से सरदारशहर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना के बाद एसपी राजेश कुमार मीणा, सरदारशहर डीएसपी पवन भदौरिया और थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने मामले की जानकारी ली। शव को राजकीय अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। शुक्रवार सुबह सांडवा थानाधिकारी रामभज हनुमानगढ़ संगरिया से एविडेंस देकर वापस सांडवा आ रहे थे। इसी दौरान भानीपुरा के पास सामने से आ रहे एक ट्रोले ने टक्कर मार दी।

परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है, परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। वही हादसे के बाद सड़क पर से दोनों वाहनों को सड़क किनारे करवाया गया है और यातायात को सुचारू करवाया गया है। वहीं परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ट्रोले के चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ट्रोला चालक फरार हो गया है। सांडवा थानाधिकारी रामभज अपने परिवार के साथ हनुमानगढ़ में रहते हैं। रामभज 2 अगस्त को सांडवा थाने के इंचार्ज बने थे।

Trolley hit the car, the police station officer died in a road accident

A car and a trolley collided at 11 am on Friday near Bhanipura in Sardarshahar. Car rider Sandwa police station officer Rambhaj was injured in the accident. Bhanipura police reached the spot and took Station Officer Rambhaj to Sardarshahar Hospital with the help of 108 ambulances, where doctors declared him brought dead.

After the information, SP Rajesh Kumar Meena, Sardarshahar DSP Pawan Bhadoria and SHO Madanlal Bishnoi inquired about the matter. The body was kept in the mortuary of the government hospital. On Friday morning Sandwa police station officer Rambhaj Hanumangarh was coming back to Sandwa after giving evidence from Sangriya. Meanwhile, a trolley coming from the front collided near Bhanipura.

The relatives have been informed about the accident, the postmortem will be conducted after the arrival of the relatives. After the same accident, both the vehicles have been shifted from the road to the roadside and the traffic has been made smooth. On the other hand, on the report of family members, a case has been registered against the driver of the police trolley. The trolley driver has absconded. Sandwa Thanadikari Rambhaj lives with his family in Hanumangarh. Rambhaj became in-charge of Sandwa police station on 2 August.