जवाहर कला केंद्र जयपुर में बीकानेर के आचार्य राजेंद्र जोशी ने सितार वादन से मुग्ध किया  सुनने वालों को

 0
जवाहर कला केंद्र जयपुर में बीकानेर के आचार्य राजेंद्र जोशी ने सितार वादन से मुग्ध किया  सुनने वालों को
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

जवाहर कला केंद्र जयपुर में बीकानेर के आचार्य राजेंद्र जोशी ने सितार वादन से मुग्ध किया  सुनने वालों को


बीकानेर के प्रसिद्ध बहुआयामी प्रतिभा के मर्मज्ञ आचार्य राजेंद्र जोशी ने जयपुर स्थित जवाहर कला केंद्र में सांय काल संगीत संध्या  स्ट्रिंग  फार मेलोडीज कार्यक्रम के तहत एकल सितार वादन प्रस्तुत किया उनके साथ तबले पर संगत पंडित केशव शर्मा और पंडित नवरत्न जोशी ने की तथा  तानपूरे पर कृष्ण कुमार ने सहयोग किया


कार्यक्रम में सर्वप्रथम जवाहर कला केंद्र की ओर से श्री चेतन जी शर्मा द्वारा उपस्थित कलाकारों का सम्मान किया गया एवं अपनी प्रस्तुति में आचार्य राजेंद्र जोशी ने पहले राग यमन में जोड़ आलाप प्रस्तुत किया फिर विलंबित रचना जो की तीन ताल में निबंध थी उसको शास्त्रीय ढंग से प्रस्तुत किया फिर दुत लय की एक गत प्रस्तुत की और अंत में  भैरवी में एक धुन प्रस्तुत की विद्युत है क्या आचार्य राजेंद्र जोशी ने देश और विदेश में अपने सितार वादन के द्वारा बीकानेर के संगीत परंपरा को प्रसारित करने में मूल्य योगदान दिया है विगत में राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में सितार वादन किया और वर्ष 2024 के अंतरराष्ट्रीय कैमल फेस्टिवल में भी अपना सितार वादन प्रस्तुत किया