जगद गुरु रामभद्राचार्य का नया संदेश: अयोध्या में यज्ञ करेंगे और कश्मीर को भारत में मिलाने की दी संकेत

 0
जगद गुरु रामभद्राचार्य का नया संदेश: अयोध्या में यज्ञ करेंगे और कश्मीर को भारत में मिलाने की दी संकेत

जगद गुरु रामभद्राचार्य का नया संदेश: अयोध्या में यज्ञ करेंगे और कश्मीर को भारत में मिलाने की दी संकेत

बीकानेर,क्या पद्मविभूषण जगद गुरु रामभद्राचार्य नए साल से देश को कुछ नया संदेश और दिशा देना चाह रहे हैं? राम मंदिर के बाद में राष्ट्रीय संत ने देश में अखंड भारत की नई क्रांति के प्रादुर्भाव जगाने के संकेत दे रहे हैं। राम कथा के बीच उन्होंने देशवासियों को पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में मिलाने की तरफ इशारा किया।

 बिना किसी राजनीति वातावरण की पृष्ठ भूमि के उन्होंने यह इशारा किया। जगद गुरु रामभद्राचार्य ने बीकानेर में राम कथा में कहा है कि पाकिस्तान ने जो कश्मीर हथिया लिया था वो हमको मिल जाए इसलिए मैं 14 जनवरी से अयोध्या में यज्ञ कर रहा हूं। 

14 जनवरी को पद्मविभूषित जगद गुरु शंकराचार्य रामभद्राचार्य का 75 वा जन्म दिन भी है। उन्होंने यजमानों से यज्ञ में शामिल होने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि मेरे पास न बैंक बैलेंस है और न धन की कमी भी है। मेरे आव्हान से पूरा यज्ञ भी करवाने वाले लोग हैं।

 मै चाहता हूं कि हर भारतवासी की इस यज्ञ में भागीदारी हो। इस यज्ञ में 75 नदियों का जल आएगा और 75 तीर्थों की रज आएगी। 75 लोगों के साथ मेरा संवाद चल रहा है। जगद गुरु ने कहा की सन्यासी की बात सुनी जाए। भारतवासी इस यज्ञ में शामिल हो। जगद गुरु शंकराचार्य रामभद्राचार्य के इस मंतव्य के गहरे मायने निकाले जा सकते हैं।

New message of Jagad Guru Rambhadracharya: Will perform Yagya in Ayodhya and hinted at merging Kashmir with India.

Bikaner, Is Padmavibhushan Jagad Guru Rambhadracharya trying to give some new message and direction to the country in the New Year? After Ram Mandir, the national saint is indicating the emergence of a new revolution of united India in the country. Amidst Ram Katha, he pointed the countrymen towards merging Pakistan Occupied Kashmir with India.

  He made this gesture without any political background. Jagad Guru Rambhadracharya has said in Ram Katha in Bikaner that we should get the Kashmir which was taken over by Pakistan, hence I am performing Yagya in Ayodhya from 14th January.

January 14 is also the 75th birthday of Padma-winning Jagad Guru Shankaracharya Rambhadracharya. He appealed to the guests to participate in the Yagya. He said that I neither have bank balance nor lack of money. There are people who get the entire Yagya done on my invitation.

  I want every Indian to participate in this yagya. In this Yagya, water from 75 rivers and blood from 75 pilgrimage places will come. I am in conversation with 75 people. Jagad Guru said that the monk should be listened to. Indians should participate in this yagya. Deep meaning can be derived from this statement of Jagad Guru Shankaracharya Rambhadracharya.