बीकानेर विधानसभा चुनाव: 76 उम्मीदवार, मुख्य टक्कर भाजपा और कांग्रेस के बीच, चुनाव प्रचार का आखिरी दौर

 0
बीकानेर विधानसभा चुनाव: 76 उम्मीदवार, मुख्य टक्कर भाजपा और कांग्रेस के बीच, चुनाव प्रचार का आखिरी दौर
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर विधानसभा चुनाव: 76 उम्मीदवार, मुख्य टक्कर भाजपा और कांग्रेस के बीच, चुनाव प्रचार का आखिरी दौर

बीकानेर,बीकानेर की सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 76 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जिसमें भाजपा और कांग्रेस के मुख्य उम्मीदवारों के अलावा निर्दलीय, बागी और अन्य दलों के प्रत्याशी शामिल है। चुनाव प्रचार आखिरी दौर में है। मोदी का बीकानेर में और नढ्ढा का श्रीडूंगरगढ़ में रोड शो, खाजूवाला में वसुंधरा राजे, नोखा में स्टार प्रचारक योगी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह और भाजपा के अन्य नेताओं का चुनावी दौरा पूरा हुआ। 

इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जय राम रमेश और अन्य नेता कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर चुके हैं। जिले की सात सीटों में से कांग्रेस के तीनों मंत्रियों की साख दांव पर लगी हैं। तीनों सीटों पर मंत्रियों के सामने भाजपा प्रत्याशी भारी पड़ रहे हैं। यानि बीकानेर पश्चिम, श्रीकोलायत, खाजूवाला बीकानेर पूर्व सीट मिलाकर चार सीटों पर भाजपा की पक्की दावेदारी है।


 शेष तीन सीटों में से भी भाजपा एक या दो मानती है एक सीट कांग्रेस और एक निर्दलीय की आ सकती है। वैसे तो बीकानेर की सातों सीटों में मुख्य टक्कर वाले प्रत्याशी कांग्रेस और भाजपा के ही माने जा रहे है। परंतु श्रीडूंगरगढ़ में सीपीआई, नोखा और लूणकरणसर में निर्दलीय बराबर की टक्कर में है।

 बीकानेर पश्चिम से डा. बी डी कल्ला राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री है और 10 बार चुनाव लड़ रहे है। धुरंधर राजनेता कल्ला को टक्कर देना भाजपा के जेठानंद लिए आसान नहीं है। श्रीकोलायत से ऊर्जा मंत्री रहे भंवर सिंह भाटी विकास के बलबूते चुनाव मैदान में हैं, हालाकि उन पर कई आरोप भी है। फिर भी भंवर सिंह ने श्रीकोलायत में जो भी किया वो भूतो न भविष्यत: । 

उनके लिए भाजपा के युवा प्रत्याशी अंशुमान सिंह भाटी चुनौती है। खाजूवाला में कबीना मंत्री गोविंद मेघवाल कांग्रेस में अजा जजा का चेहरा माना जाता है। खाजूवाला में कांग्रेस संगठन और विकास के काम किए हैं। जनता में उनकी स्वीकार्यता को तोलना भाजपा के डा विश्वनाथ के सामने मुश्किल काम है। 

सिद्धि कुमारी भाग्य की धनी मानी जा रही है। कांग्रेस के प्रत्याशी यशपाल की हाइट उनके सामने कम पड़ती है। तीन सीटें श्रीडूंगरगढ़, लूणकरणसर और नोखा में त्रिकोणीय संघर्ष है। वैसे फैसला तो मतदाताओं के हाथ में ही है, परंतु जनता ने एक तस्वीर खींच दी है। जिसमें तीनों मंत्रियों को कड़ी चुनौती, भाजपा को बढ़त,तीन सीटों पर तस्वीर धुंधली बताई जा रही है। इन कयासों से इतर सच को जानने के लिए तो चुनाव परिणाम की घोषणा का ही इंतजार करना पड़ेगा।

Bikaner Assembly Elections: 76 candidates, main contest between BJP and Congress, last round of election campaign

Bikaner: A total of 76 candidates are in the fray in the seven assembly constituencies of Bikaner. In which apart from the main candidates of BJP and Congress, independents, rebels and candidates of other parties are included. The election campaign is in its last stages. The election tour of Modi in Bikaner and Naddha in Sridungargarh, Vasundhara Raje in Khajuwala, star campaigner Yogi in Nokha, Union Minister Gajendra Singh and other BJP leaders was completed.

Earlier, Chief Minister Ashok Gehlot, Jai Ram Ramesh and other leaders had campaigned in favor of Congress candidates. Out of the seven seats in the district, the credibility of the three Congress ministers is at stake. BJP candidates are facing heavy losses in front of ministers on all three seats. That is, BJP has a firm claim on four seats including Bikaner West, Srikolayat, Khajuwala, Bikaner East.


  Out of the remaining three seats, BJP also believes that one or two seats may go to Congress and one to an independent. Actually, the main contesting candidates in the seven seats of Bikaner are considered to be from Congress and BJP. But in Sridungargarh, CPI is in equal contest with Independents in Nokha and Lunkaransar.

  Dr. BD Kalla from Bikaner West is the cabinet minister of Rajasthan government and is contesting elections 10 times. It is not easy for BJP's Jethanand to take on the powerful politician Kalla. Bhanwar Singh Bhati, who was the Energy Minister from Shrikolayat, is contesting the election on the basis of development, although there are many allegations against him. Still, whatever Bhanwar Singh did in Srikolayat was neither in the past nor in the future.

BJP's young candidate Anshuman Singh Bhati is a challenge for him. In Khajuwala, Cabinet Minister Govind Meghwal is considered to be the face of SC in Congress. Has done Congress organization and development work in Khajuwala. It is a difficult task for BJP's Dr. Vishwanath to weigh his acceptance among the public.

Siddhi Kumari is considered to be blessed with good fortune. The height of Congress candidate Yashpal falls short in front of him. There is a triangular contest in three seats, Sridungargarh, Lunkaransar and Nokha. Although the decision is in the hands of the voters, but the public has drawn a picture. In which the three ministers are facing a tough challenge, BJP is ahead and the picture is being said to be blurry on three seats. Apart from these speculations, to know the truth we will have to wait for the announcement of election results.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT