लापरवाही ने ली जान! SMS अस्पताल में O  को चढ़ाया AB पॉजिटिव ब्लड…खराब हुई किडनियां, युवक की मौत

 0
लापरवाही ने ली जान! SMS अस्पताल में O  को चढ़ाया AB पॉजिटिव ब्लड…खराब हुई किडनियां, युवक की मौत

लापरवाही ने ली जान! SMS अस्पताल में O  को चढ़ाया AB पॉजिटिव ब्लड…खराब हुई किडनियां, युवक की मौत

राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह (SMS Hospital) में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। जहां एक मरीज को गलत खून चढ़ा दिया, जिससे उसकी दोनों किडनियां खराब हो गई। सीरियस होने पर मरीज सचिन शर्मा को आईसीयू में शिफ्ट किया गया। जहां, शुक्रवार को मरीज ने दम तोड़ दिया। सचिन बांदीकुई का रहने वाला है और 12 फरवरी को उसका कोटपूतली के पास एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद परिजनों ने सचिन को SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था।

सचिन के इलाज के दौरान ब्लड की जरूरत पड़ी। डॉक्टर ने मरीज का सेंपल लिया जो O पॉजिटिव था, लेकिन डॉक्टर की लापरवाही के चलते उन्हें AB+ ब्लड चढ़ा दिया। इसके बाद सचिन के पेट और कमर में दर्द हुआ। फिर से डॉक्टर ने सचिन का ब्लड सेंपल लिया तो परिजनों को पता चला कि सचिन का ब्लड ग्रुप O है और डॉक्टर ने उन्हें AB+ ब्लड चढृा दिया जिसके बाद उसकी तबियत खबरा हो गई। जांच में सामने आया गलत ब्लड चढ़ाने से सचिन शर्मा की किडनियां खराब हो गई।

मरीज ने तोड़ा दम
गलत ब्लड चढ़ाने के बाद सचिन शर्मा की तबियत खराब हो गई थी। दरअसल, उनकी दोनों किडनियां खराब हो गई थी, जिसके चलते मरीज सीरियस हो गया और उसे आईसीयू में भर्ती किया गया। डॉक्टर्स ने सचिन को बचाने की लाख कोशिश की, लेकिन एक गलती उनकी लाख कोशिशों पर भारी पड़ी और मरीज ने शुक्रवार को एसएमएस में दम तोड़ दिया।

परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप
सचिन शर्मा की मौत मामले में उसके परिजन डॉक्टर्स पर लापरवाही से गंभीर आरोप लगा रहे हैं। परिजनों का कहना है कि समय रहते अगर डॉक्टर्स ध्यान देते तो सचिन की जान बच जाती है। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर ने पर्ची पर ब्लड सेंपल लिख कर दिया। इतनी बड़ी लापरवाही कैसे कर सकते हैं।

परिजनों का कहना है कि सचिन को 12 जनवरी को SMS ट्रॉमा में भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन के बाद उन्हें प्लाजमा और ब्लड चढ़ा गया था। लेकिन डॉक्टर ने सचिन को गलत ब्लड चढ़ा दिया। 13 फरवरी को सचिन के अचानक कमर और पेट दर्द हुआ तो जांच कराई तो सचिन का ब्लड ग्रुप O था इस बात का पता चला। जबकि डॉक्टर्स ने उसे AB+ पॉजिटिव ब्लड चढ़ाया था। इसके बाद उसकी तबियत खराब हो गई और उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया। जहां शुक्रवार को सचिन शर्मा ने दम तोड़ दिया।


   
   
   

Negligence took life! AB positive blood was transfused to O in SMS hospital…kidneys got damaged, young man died

A major case of negligence has come to light in Rajasthan's largest government hospital Sawai Mansingh (SMS Hospital). Where a patient was given wrong blood transfusion, due to which both his kidneys got damaged. When the patient became serious, Sachin Sharma was shifted to ICU. Where, the patient died on Friday. Sachin is a resident of Bandikui and on February 12, he met with an accident near Kotputli, after which his family admitted him to the trauma center of SMS Hospital.

Blood was required during Sachin's treatment. The doctor took the patient's sample which was O positive, but due to the doctor's negligence he was given AB+ blood transfusion. After this Sachin had pain in his stomach and waist. When the doctor again took Sachin's blood sample, the family came to know that Sachin's blood group was O and the doctor gave him AB+ blood transfusion, after which his health became better. Investigation revealed that Sachin Sharma's kidneys got damaged due to wrong blood transfusion.

the patient died
Sachin Sharma's health deteriorated after wrong blood transfusion. Actually, both his kidneys were damaged, due to which the patient became serious and was admitted to the ICU. Doctors tried their best to save Sachin, but one mistake overshadowed their efforts and the patient died in SMS on Friday.

Family members made allegations of negligence
In the case of Sachin Sharma's death, his family members are making serious allegations of negligence on the part of the doctors. Family members say that if doctors had paid attention in time, Sachin's life would have been saved. Family members say that the doctor wrote a blood sample on the prescription. How can one be so negligent?

Family members say that Sachin was admitted to SMS Trauma on January 12. After the operation, he was given plasma and blood transfusion. But the doctor gave wrong blood transfusion to Sachin. On February 13, when Sachin suddenly had back and stomach pain, he got tested and found out that Sachin's blood group was O. While the doctors had given him AB+ positive blood. After this his health deteriorated and he was shifted to ICU. Where Sachin Sharma died on Friday.