बडी खबर: पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाश सुक्खा को दबोचा, बीकानेर के कपड़े व्यापारी से मांगी रंगदारी

 0
बडी खबर: पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाश सुक्खा को दबोचा, बीकानेर के कपड़े व्यापारी से मांगी रंगदारी

बडी खबर: पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाश सुक्खा को दबोचा, बीकानेर के कपड़े व्यापारी से मांगी रंगदारी

बीकानेर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की टीम ने बीकानेर के कपड़ा व्यापारी का अपहरण कर बीस लाख की रंगदारी वसूलने के मामले में फरार चल रहे लॉरेंस विश्नोई व रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य को दबोच लिया। पकड़ा गया आरोपी रामचन्द्र डूडी उर्फ सुखदेव उर्फ सुक्खा बीकानेर का रहने वाला है। 

पुलिस ने उसे जयपुर के करधनी थाना इलाके से डिटेन कर कालवाड़ थाना पुलिस को सौंप दिया।एजीटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्या प्रकाश ने बताया कि फिरौती मामले में वांछित चल रहे रामचंद्र डूडी के बारे में सूचना मिली कि वह जयपुर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।

 इस पर टीम ने करधनी थाना इलाके में 206 बीघा के पास आरोपी को पकड़ लिया। रामचंद्र डूडी के खिलाफ आम्र्स एक्ट, मारपीट, लूटपाट के तीन प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि वह वारदात करने कहां आया था।

कार पर किया था फायर
बीकानेर जिले के गंगाशहर निवासी कपड़ा व्यापारी विकास शर्मा अप्रेल 2022 में प्रॉपर्टी कारोबार करने जयपुर आया था। एक दिन वह अपने दो दोस्तों के साथ घूम कर लौट रहा था। कालवाड़ रोड सुशांत सिटी के पास एक एसयूवी में सवार शिव भुलेरी, सचिन हरियाणा, कपिल शर्मा, दाना राम व अन्य ने उसकी कार पर फायर किया। डर कर तीनों नीचे उतरकर भागने लगे। विकास के दोनों दोस्त किसी घर में छुप गए, लेकिन विकास बदमाशों के हत्थे चढ़ गया।


   
   
   

Big news: Police caught the crook Sukha of Lawrence Bishnoi gang, demanded extortion from a clothes merchant of Bikaner.

Bikaner. The team of Anti Gangster Task Force nabbed active members of Lawrence Vishnoi and Rohit Godara gang, who were absconding in the case of kidnapping of a textile merchant of Bikaner and extortion of Rs. 20 lakhs. The arrested accused Ramchandra Dudi alias Sukhdev alias Sukha is a resident of Bikaner.

The police detained him from Kardhani police station area of Jaipur and handed him over to Kalwad police station. AGTF's Additional Superintendent of Police Vidya Prakash said that information was received about Ramchandra Dudi, who was wanted in an extortion case, that he was planning to commit some major crime in Jaipur. Is in the mood to give.

  On this the team caught the accused near 206 Bigha in Kardhani police station area. Three cases of Arms Act, assault and robbery are registered against Ramchandra Dudi. Police are now finding out where he came to commit the crime.

opened fire on the car
Textile businessman Vikas Sharma, resident of Gangashahar in Bikaner district, came to Jaipur in April 2022 to do property business. One day he was returning from an outing with two of his friends. Shiv Bhuleri, Sachin Haryana, Kapil Sharma, Dana Ram and others in an SUV opened fire on his car near Kalwad Road Sushant City. Frightened, all three got down and started running. Both of Vikas's friends hid in a house, but Vikas fell into the hands of miscreants.