बीकानेर: भाई बनकर किया कॉल और लगाया लाखों का चूना , मुकदमा दर्ज किया

 0
बीकानेर: भाई बनकर किया कॉल और लगाया लाखों का चूना , मुकदमा दर्ज किया
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर: भाई बनकर किया कॉल और लगाया लाखों का चूना , मुकदमा दर्ज किया

बीकानेर। फर्जी कॉल के माध्यम से लाखों का चूना लगा देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पीडि़ता ने मुकदमा दर्ज करवाया है। मामला श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर से जुड़ा है। इस सम्बंध में गुरप्रीतसिंह ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि पांच दिन पहले 18 फरवरी को कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को गुरप्रीतसिंह का कनाडा निवासी ममेरा भाई बताया। गुरप्रीतसिंह का मामा का बेटा कनाडा में रहता है। ऐसे में कॉल करने वाले के बोलने की तरीके आदि से गुरप्रीत को उस पर बिलकुल भी संदेह नहीं हुआ।


उसने गुरप्रीत को कहा कि उसे सात लाख रुपए की जरूरत है। वह यह राशि कुछ समय बाद लौटा देगा। उसने अपना खाता नंबर बताते हुए उसमें रुपए ट्रांसफर करने को कहा । इस पर गुरप्रीतसिंह ने संबंधित खाते में चार लाख रुपए ट्रांसफर करवा दिए। पैसे करने के बाद उसे संदेह हुआ तो पता किया तो सामने आया कि उसके भाई ने तो कॉल किया हीं नहीं। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


   
   
   

Bikaner: Called pretending to be a brother and defrauded him of lakhs, case registered

Bikaner. A case of defrauding lakhs of rupees through fake calls has come to light. The victim has filed a case in this regard. The matter is related to Srikaranpur of Sriganganagar. Gurpreet Singh has filed a case against an unknown person in this regard. The applicant told that the call came five days ago on 18th February. The caller introduced himself as Gurpreet Singh's cousin brother resident in Canada. Gurpreet Singh's maternal uncle's son lives in Canada. In such a situation, Gurpreet did not doubt the caller at all due to his way of speaking etc.


He told Gurpreet that he needed seven lakh rupees. He will return this amount after some time. He told him his account number and asked to transfer the money to it. On this, Gurpreet Singh got four lakh rupees transferred to the concerned account. After paying the money, he became suspicious and when he inquired, it came to light that his brother had not called. Based on the report of the applicant, the police have registered a case and started investigation.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT