राजस्थान में खूंखार आतंकी गिरफ्त में, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को मिली बड़ी कामयाबी

 0
राजस्थान में खूंखार आतंकी गिरफ्त में, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को मिली बड़ी कामयाबी

राजस्थान में खूंखार आतंकी गिरफ्त में, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को मिली बड़ी कामयाबी

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त रहे 25 हजार रुपये के इनामी आतंकी मोहम्मद मेराजुद्दीन को पकड़ा है। जयपुर एटीएस की टीम को 10 सालों से इसकी तलाश थी।


अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एवं अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि साल 2014 में स्लीपर सेल द्वारा भारत के विभिन्न स्थानों पर आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने की योजना थी। इस मामले में प्रदेश के सीकर, जोधपुर एवं जयपुर जिले से कुल 13 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। जिनमें से 12 को कोर्ट द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

जयपुर में दर्ज हुआ था केस
एडीजी एमएन ने बताया कि इस मामले में थाना एसओजी जयपुर में मुकदमा दर्ज हुआ था। पकडा गया आतंकी मोहम्मद मेराजुद्दीन घटना के वक्त से फरार चल रहा था। एटीएस-एसओजी एडीजी द्वारा 24 जनवरी 2018 को ₹25000 का इनाम घोषित किया गया था।

गंगापुर सिटी होने की मिली थी सूचना
एजीटीएफ को सूचना मिली कि गुरुवार को इनामी आतंकी मोहम्मद मेराजुद्दीन गंगापुर सिटी आया हुआ है। सूचना पर टीम द्वारा आतंकी के निवास और आसपास के क्षेत्र में सघन निगरानी की। सूचना पुख्ता होने के बाद सीओ सिटी बाबूलाल बिश्नोई मय जाब्ता की मदद से बमुश्किल इसे पकड़ा गया। शुक्रवार को इसे अग्रिम कार्रवाई के लिए एटीएस टीम को सुपुर्द कर दिया गया है।

दिल्ली, गुजरात में काट रहा था फरारी
एडीजी ने बताया कि आतंकी मोहम्मद मेराजुद्दीन दिल्ली में ओखला स्थित मरकस, गुजरात एवं राजस्थान के विभिन्न जिलों में फरारी काट रहा था। प्रारंभिक पूछताछ में इसने बताया कि यह और इसके साथी इंडियन मुजाहिद्दिन एवं अन्य इस्लामी संगठनों से संपर्क में थे। 

साल 2014 में इनके द्वारा विभिन्न स्थानों पर आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की योजना थी, पर इससे पहले ही इनके साथी सुरक्षा एजेंसियो की गिरफ्त में आ गए थे। एमएन ने बताया कि आतंकी मोहम्मद मेराजुद्दीन को राजस्थान एटीएस को सुपुर्द किया जा चुका है। अग्रिम कार्रवाई उनके द्वारा की जा रही है। अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है जिसमें और भी खुलासे हो सकते हैं।


   
   
   

Dreaded terrorist arrested in Rajasthan, Anti Gangster Task Force gets big success

Taking a major action on Friday, the team of Anti Gangster Task Force Police Headquarters has arrested terrorist Mohammad Merajuddin, who was involved in terrorist activities and was carrying a reward of Rs 25,000. Jaipur ATS team was searching for this for 10 years.


Additional Director General of Police Anti Gangster Task Force and Crime Dinesh MN said that in the year 2014, there was a plan by the sleeper cell to carry out terrorist incidents at various places in India. In this case, a total of 13 terrorists were arrested from Sikar, Jodhpur and Jaipur districts of the state. Out of which 12 have been sentenced to life imprisonment by the court.

Case was registered in Jaipur
ADG MN said that a case was registered in this matter at SOG Jaipur police station. The captured terrorist Mohammad Merajuddin was absconding at the time of the incident. A reward of ₹25000 was announced by ATS-SOG ADG on 24 January 2018.

Information was received about it being Gangapur city.
AGTF received information that rewarded terrorist Mohammad Merajuddin had come to Gangapur City on Thursday. Based on the information, the team carried out intensive surveillance of the terrorist's residence and surrounding areas. After the information was confirmed, it was caught with great difficulty with the help of CO City Babulal Bishnoi. On Friday, it was handed over to the ATS team for further action.

Ferrari was cutting in Delhi, Gujarat
ADG said that terrorist Mohammad Merajuddin was on the run in Markas, Okhla in Delhi and various districts of Gujarat and Rajasthan. During preliminary interrogation, it told that he and his associates were in contact with Indian Mujahideen and other Islamic organizations.

In the year 2014, he had planned to carry out terrorist incidents at various places, but before that his associates were caught by the security agencies. MN told that terrorist Mohammad Merajuddin has been handed over to Rajasthan ATS. Advance action is being taken by them. The accused is being interrogated which may reveal more.