बीकानेर : साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने का निकाला एक और तरीका,लक्की कूपन भेज कर की जा रही ठगी

 0
बीकानेर : साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने का निकाला एक और तरीका,लक्की कूपन भेज कर की जा रही ठगी

बीकानेर : साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने का निकाला एक और तरीका,लक्की कूपन भेज कर की जा रही ठगी


बीकानेर। महाजन क्षेत्र में साइबर क्राइम के प्रति लोगों में जागरूकता बढऩे व लॉटरी आदि के नाम पर ठगी के तरीके पुराने हो जाने के बाद अब वाट्स ऐप के माध्यम से फोटो, वीडियो भेजकर ग्रामीणों को ठगने का नया तरीका निकाला गया है। इन दिनों कस्बे सहित समीपवर्ती गांवों में ऐसे संदेश लोगों को मिल रहे है जिनमें संयुक्त अरब अमीरात से आईडी कार्ड की फोटो आदि भेजकर मोबाइल व अन्य पुरस्कार देने का झांसा दिया जा रहा है।

गौरतलब है कि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस क्षेत्र में लॉटरी के नाम पर ठगी करने, योनो के पासवर्ड रीसेट करने के नाम पर एटीएम नम्बर व बैंक खाते की जानकारी हासिल कर ऑनलाइन ठगी करने के कई मामले पूर्व में सामने आ चुके हैं। पुलिस की ओर से गांवों में जागरूकता अभियान चलाने के बाद लोगों में जागरूकता आई है, लेकिन इन दिनों ग्रामीणों को ऐसे संदेश मिल रहे हैं, जिनमें लक्की कूपन पर मोबाइल व बड़े पुरस्कार जीतने का झांसा दिया जाता है।

कस्बे में वार्ड संख्या 6 में एक पशुपालक के पास भी यह संदेश आया व मक्का से इनाम के रूप में मोबाइल भेजने की बात कही गई। साथ ही युवक से कुछ पैसे जमा करवाने व बैंक खाते आदि की जानकारी मांगी गई। युवक ने जानकारी हासिल की तो उसे मामला समझ आया जिससे वह ठगी का शिकार होने से बच गया। दूसरी तरफ पुलिस व प्रशासन का कहना है कि ऐसे किसी भी बहकावे में आकर ठगी का शिकार बनने से बचना ही सावधानी है।

Bikaner: Cyber criminals have found another way to cheat people, cheating is being done by sending lucky coupons.


Bikaner. In the Mahajan area, after increasing the awareness of people about cybercrime and the methods of cheating in the name of lottery etc. have become obsolete, now a new way has been found to cheat the villagers by sending photos and videos through WhatsApp. These days, people in the town and nearby villages are receiving such messages in which they are being tricked into giving mobile phones and other prizes by sending photos of ID cards etc. from UAE.

It is worth noting that in this strategically important area, many cases of fraud in the name of lottery, online fraud by obtaining ATM number and bank account information in the name of resetting the password of Yono have come to light in the past. After the police launched an awareness campaign in the villages, people have become aware, but these days the villagers are getting such messages in which they are tricked into winning mobile phones and big prizes on lucky coupons.

This message also came to a cattle rearer in ward number 6 of the town and it was said that a mobile would be sent from Mecca as a reward. Besides, the young man was asked to deposit some money and provide information about his bank account etc. When the young man got the information, he understood the matter due to which he was saved from becoming a victim of fraud. On the other hand, the police and administration say that the only precaution is to avoid falling prey to any such deception and becoming a victim of fraud.