गर्ल्स हॉस्टल से 1 करोड़ से ज्यादा की चोरी,पुलिस ने वार्डन सहित 8 को किया गिरफ्तार

 0
गर्ल्स हॉस्टल से 1 करोड़ से ज्यादा की चोरी,पुलिस ने वार्डन सहित 8 को किया गिरफ्तार

गर्ल्स हॉस्टल से 1 करोड़ से ज्यादा की चोरी, पुलिस ने वार्डन सहित 8 को किया गिरफ्तार

सीकर जिले में स्थित एक निजी स्कूल के गर्ल्स हॉस्टल से 1 करोड़ 70 लाख रुपए की चोरी के मामले का सीकर पुलिस ने एक सप्ताह में खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने हॉस्टल वार्डन सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक 28 अगस्त को सूचना मिली कि स्कूल के गर्ल्स हॉस्टल के स्ट्रांग रूम से 1 करोड़ से अधिक रुपए चोरी हो गए.

वारदात का तरीका : सीकर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने खुलासा करते हुए बताया कि मुख्य आरोपी वीरेंद्र जाट पानी की पाइप लाइन डालने की ठेकेदारी करता है. झुंझुनू निवासी महिला से उसकी 7-8 वर्ष पूर्व उसकी पहचान हुई थी. दोनों की आपस में गहरी दोस्ती हो गई. महिला 7 साल से सीकर शहर में गर्ल्स हॉस्टलों में नौकरी कर रही है. 5 माह पूर्व उसने नए हॉस्टल में नौकरी शुरू की थी. यहां अकादमी में अध्ययनरत विद्यार्थियों की फीस इकट्ठा कर गर्ल्स हॉस्टल के स्ट्रांग रूम में रखे जाते थे.

हरियाणा से चार साथियों को बुलाया : हॉस्टल वार्डन इसकी गतिविधियों पर निरंतर नजर रखने लगी और उसने अपने मित्र विजेंद्र को बताया कि संस्था के मालिक 5-7 दिन में आकर रुपयों के चार-पांच बैग कमरे में रखकर जाते हैं, जबकि हॉस्टल में हमें और गर्ल्स को यह बता रखा था कि संस्था के दस्तावेज रखे हैं. जब यह बात वार्डन ने विजेंद्र को बताई तो इन दोनों की नियत में खोट आ गया. विजेंद्र जाट ने अपने साथी नरेश प्रजापत निवासी चूरू को घटना से दो-तीन दिन पूर्व सबलपुरा सीकर में किराए के कमरे पर बुला लिया और हरियाणा से भी अपने चार साथियों को बुलाया.

अशोक जाट निवासी सबलपुरा सीकर ने हॉस्टल और आसपास आने-जाने वालों वाले रास्तों की रेकी की. हॉस्टल वार्डन के साथ मिलकर सभी ने चोरी की प्लानिंग की. 28 अगस्त को सुबह 4:30 बजे के आसपास घटनास्थल के पास दो बाइक से आरोपी पहुंचे और तय समय अनुसार वार्डन ने हॉस्टल का गेट खोल दिया और अपने साथियों को सूचित कर दिया. आरोपियों ने मुंह पर मास्क लगाकर हॉस्टल में प्रवेश किया और स्ट्रांग रूम का ताला तोड़कर करीब 1 करोड़ 70 लख रुपए बैगों में भरकर फरार हो गए. वारदात के बाद 8 आरोपियों ने रुपयों का बंटवारा कर लिया और मौज मस्ती करने लगे.

यह आरोपी हुए गिरफ्तार : विजेंद्र ओला पुत्र जय सिंह ओला निवासी बहरोड अलवर, संजू पुत्र पूर्ण चंद निवासी श्यालु जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा, विजय सिंह उर्फ टोनी पुत्र सतपाल श्यालू पुलिस थाना जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा, राजवीर सिंह पुलिस थाना मुंडावर जिला अलवर, अजीत कुमार पुत्र धनीराम नांगल पुलिस थाना ततारपुर जिला अलवर, नरेश प्रजापत पुत्र किशनलाल चूरू पुलिस थाना कोतवाली चूरू, अशोक कुमार पुत्र राजेंद्र प्रचार निवासी सबलपुरा पुलिस थाना सदर सीकर और वार्डन महिला.

More than Rs 1 crore stolen from girls hostel, police arrested 8 including warden

Sikar Police has disclosed the case of theft of Rs 1 crore 70 lakh from the girls hostel of a private school located in Sikar district in a week. Police have arrested 8 accused including the hostel warden in the case. According to the police, on August 28, information was received that more than Rs 1 crore was stolen from the strong room of the girls hostel of the school.

Method of the crime: Sikar Superintendent of Police Paris Deshmukh revealed that the main accused Virendra Jat is a contractor for laying water pipelines. He was introduced to a woman resident of Jhunjhunu 7-8 years ago. Both of them became close friends. The woman has been working in girls hostels in Sikar city for 7 years. 5 months ago he started the job in the new hostel. Here the fees of the students studying in the academy were collected and kept in the strong room of the girls hostel.

Called four friends from Haryana: The hostel warden started keeping a constant eye on its activities and told her friend Vijendra that the owner of the institution comes every 5-7 days and leaves four-five bags of money in the room, whereas in the hostel we get more money. The girls were told that the documents of the institution are kept. When the warden told this to Vijendra, the intentions of both of them went wrong. Vijendra Jat called his friend Naresh Prajapat resident of Churu to a rented room in Sabalpura Sikar two-three days before the incident and also called four of his friends from Haryana.

Ashok Jat resident of Sabalpura Sikar did recce of the hostel and the roads leading to and around it. Together with the hostel warden, everyone planned the theft. On August 28, around 4:30 am, the accused reached the spot on two bikes and as per the scheduled time, the warden opened the gate of the hostel and informed his colleagues. The accused entered the hostel wearing masks on their faces, broke the lock of the strong room and fled away carrying around Rs 1 crore 70 lakh in bags. After the incident, 8 accused divided the money and started having fun.

These accused were arrested: Vijendra Ola son of Jai Singh Ola resident of Behrod Alwar, Sanju son of Purna Chand resident of Shyalu district Mahendragarh Haryana, Vijay Singh alias Tony son of Satpal Shyalu police station district Mahendragarh Haryana, Rajveer Singh police station Mundawar district Alwar, Ajit Kumar son of Dhaniram. Nangal police station Tatarpur district Alwar, Naresh Prajapat son Kishanlal Churu police station Kotwali Churu, Ashok Kumar son Rajendra Prachar resident Sabalpura police station Sadar Sikar and warden woman.