राजस्थान: आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, व्यापारियों के16 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा गया

 0
राजस्थान: आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, व्यापारियों के16 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा गया
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

राजस्थान: आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, व्यापारियों के16 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा गया

राजस्थान में एक बार फिर आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। आयकर विभाग ने प्रदेश में कई व्यापारियों के घरों व संस्थान पर एक साथ छापा मारा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम मंगलवार तड़के जोधपुर भी पहुंची और शास्त्री नगर स्थित एक व्यापारी के घर पर रेड मारी है। बताया जा रहा है 

कि आयकर विभाग ने मंगलवार को प्रदेशभर में 16 ठिकानों पर एक साथ आयकर विभाग ने छापेमारी की। पाली और जोधपुर से जुड़े कारोबारी समूहों पर कार्रवाई हो रही है। तीन कारोबारी समूहों पर आयकर इन्वेस्टिगेशन की रेड हुआ है। बताया जा रहा है कि पाली के उद्यमी गोगड़ से जुड़े ठिकानों पर छापे मारा गया है। गोगड़ की चार फैक्ट्री, तीन मकान पर आईटी की टीमें पहुंची हैं।

25 से 30 गाड़ियों में रेड मारने पहुंचे आयकर विभाग की टीम
चश्मीदीदों के अनुसार, आयकर विभाग के अधिकारी करीब 25 से 30 गाड़ियों में बैठकर रेड मारने पाली पहुंचे हैं। ब्यावर जिले के रायपुर उपखंड के पिपलिया कला में दो औद्योगिक इकाई पर भी इनकम टैक्स ने छापा मारा है। सगे भाईयों की ये दोनों इकाइयां आमने सामने हैं। रेड के दौरान फैक्ट्री में काम करने वाली लेबर को गेट से बाहर ही रखा गया है। पूरी औद्योगिक इकाई में इस वक्त सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है।

व्यापारियों में मचा हड़कंप
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अन्य व्यापारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि गोगड़ ग्रुप का डाइनिंग और प्रिंटिंग का कारोबार है। गोगड़ ग्रुप द्वारा प्रांजुल फैशन ब्रांड नाम से कारोबार किया जाता है। अभी तक सामने आया है कि दिल्ली व गुजरात के करीब 800 से ज्यादा आईटी अधिकारियों ने राजस्थान में कपड़ा, पैकेजिंग व रियल स्टेट कारोबारी के घरों व ऑफिस पर छापा मारा है।

अभी आईटी के किसी अधिकारी की और से कोई बयान जारी नहीं किया है। जोधपुर में शास्त्री नगर में व्यापारी के घर पर कार्रवाई चल रही है। कार्रवाई पूरी होने के बाद सामने आएगा कि व्यापारी कौन है और टीम को वहां कार्रवाई में क्या मिला है।

जयपुर में हुई थी बड़ी कार्रवाई…
जयपुर में नीलेश गढ़िया ग्रुप से जुड़े ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी में ब्लैकमनी को कमीशनखोरी में बांटने का बड़ा खुलासा हुआ। नीलेश घनश्याम भाई गढ़िया ग्रुप के कारोबारी सहयोगी हरीराम गोदारा के ठिकानों से आयकर विभाग ने लेजर बुक को जब्त किया। आयकर विभाग द्वारा जब्त की गई लेजर बुक में नीलेश गढ़िया ग्रुप द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से सरकारी कामकाज को संपन्न कराए जाने की बात लिखी है। 

किताब में घूसखोरी में ब्लैकमनी को बांटने का पूरा हिसाब दर्ज है। हरीराम गोदारा ग्रुप संचालकों ने लेजर में कमीशन बांटने के हिसाब किताब को कोड वर्ड में अंकित कर रखा था। आयकर विभाग के अधिकारियों ने सॉफ्टवेयर विशेषज्ञों की मदद से पहले लेजर को क्रेक किया। उसके बाद लेजर में दर्ज कोड वर्ड को तोड़कर घूसखोरी का पूरा रिकॉर्ड चैक किया जा रहा है।

Rajasthan: Big action by Income Tax Department, 16 locations of traders were raided simultaneously.

Once again the Income Tax Department has taken major action in Rajasthan. The Income Tax Department has simultaneously raided the houses and institutions of many businessmen in the state. According to media reports, the Income Tax Department team also reached Jodhpur early on Tuesday and raided the house of a businessman located in Shastri Nagar. is being told

That the Income Tax Department conducted simultaneous raids at 16 locations across the state on Tuesday. Action is being taken against business groups associated with Pali and Jodhpur. Income tax investigation raid has been conducted on three business groups. It is being told that raids have been conducted on premises associated with Pali entrepreneur Gogar. IT teams have reached four factories and three houses in Gogar.

Income Tax Department team arrived in 25 to 30 vehicles to raid
According to eyewitnesses, Income Tax Department officials reached Pali in about 25 to 30 vehicles to conduct the raid. Income Tax has also raided two industrial units in Pipliya Kala of Raipur subdivision of Beawar district. These two units of real brothers are facing each other. During the raid, the laborers working in the factory were kept outside the gate. Search operation is currently being conducted in the entire industrial unit.

Panic among traders
After this action, there is panic among other traders in the area. Let us tell you that Gogar Group has the business of dining and printing. Pranjul Fashion is traded under the brand name Gogad Group. So far, it has come to light that more than 800 IT officials from Delhi and Gujarat have raided the homes and offices of textile, packaging and real estate businessmen in Rajasthan.

No statement has been issued by any IT official yet. Action is going on at the businessman's house in Shastri Nagar in Jodhpur. After the completion of the action, it will be revealed who the businessman is and what the team has found in the action there.

A big action was taken in Jaipur…
In the Income Tax Department's raid on the premises associated with Nilesh Gadhia Group in Jaipur, a big revelation was made about the distribution of black money in the form of commission. The Income Tax Department seized the ledger book from the premises of Hariram Godara, a business associate of Nilesh Ghanshyam Bhai Gadhiya Group. In the ledger book seized by the Income Tax Department, it is written that Nilesh Gadhiya Group was carrying out government work in an irregular manner.

The complete account of distribution of black money in bribery is recorded in the book. Hariram Godara Group operators had kept the account of distribution of commission in code word in the ledger. Income Tax Department officials first cracked the ledger with the help of software experts. After that, the complete record of bribery is being checked by breaking the code word recorded in the ledger.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT