ट्रेलर की टक्कर से श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस पलटी,दो लोगों की मौत…11 घायल

 0
ट्रेलर की टक्कर से श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस पलटी,दो लोगों की मौत…11 घायल

ट्रेलर की टक्कर से श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस पलटी,दो लोगों की मौत…11 घायल


राजस्थान के दौसा में बीती रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां मेहंदीपुर बालाजी जा रही श्रद्धालुओं की बस को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 11 लोग गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। टक्कर के बाद हाइवे पर वाहनों की लाइन लग गई। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों का दौसा के आरके जोशी जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।


पुलिस ने बताया कि यह हादसा दौसा जिले से गुजर रहे जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर लंगड़ा बालाजी के पास रात करीब 2:30 बजे हुआ। ज्यादातर श्रद्धालु मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और बांदीकुई से मेहंदीपुर बालाजी जा रहे थे। दुर्घटना के समय बस में बस में करीब 30 से अधिक यात्री सवार थे। बालाजी जा रहे श्रद्धालु हरेंद्र ने बताया कि वह लोग ट्रेन से बांदीकुई लगभग रात 10:30 बजे पहुंचे। जहां से उन्होंने मेहंदीपुर बालाजी के लिए बस की तलाश की, तो एक बस वाले ने कहा कि बस में बैठ जाओ, बस भरने के बाद चलेगी।


मेहंदीपुर बालाजी दर्शन के लिए आए थे सभी
रात के लगभग 12:30 बजे तक बस भरी, उसके बाद बांदीकुई से मेहंदीपुर बालाजी के लिए रवाना हो गई। बस में सवारी का कहना है कि बांदीकुई से जब बस रवाना हुई। जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 21 पर बस आई लंगड़ा बालाजी के समीप बस वाले ने सवारियों को उतारने के लिए बस को रोक दिया और सवारियां उतारने लगीं। इसी दौरान अचानक तेज रफ्तार में आए ट्रेलर ने बस को टक्कर मार दी, जिसके चलते ये हादसा हो गया।


हादसे की सूचना जैसे ही मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस को लगी। मौके पर मेहंदीपुर बालाजी पुलिस ने पहुंचकर घायलों को दौसा के आरके जोशी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। घायलों का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि जो श्रद्धालु घायल हुए हैं, वह सभी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। मेहंदीपुर बालाजी दर्शन के लिए आए थे।


हादसे में एक महिला सहित दो की मौत, 11 घायल
इस हादसे में महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं 11 श्रद्धालु घायल हुए हैं। जिला अस्पताल में भर्ती 11 घायलों में से 8 गंभीर घायलों को जयपुर रेफर कर दिया है। वहीं, तीन घायलों का जिला अस्पताल में ही इलाज किया जा रहा है।


हेड कांस्टेबल जगलाल सिंह ने बताया कि हादसे में ममता वंशकार (24 साल) पत्नी हरेंद्र वंशकार निवासी खेरा टीकमगढ़ मध्यप्रदेश और पवन शर्मा (27 साल) पुत्र राजेश शर्मा निवासी आगरा की सिकराय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिनका शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

Mini bus full of devotees overturned due to collision with trailer, two people died…11 injured


A horrific road accident took place in Dausa, Rajasthan last night. Here the trailer hit the bus of devotees going to Mehandipur Balaji. Two people including a woman died in the accident. At the same time, 11 people were seriously injured. After the accident, there was hue and cry on the spot. After the collision, there was a line of vehicles on the highway. People informed the police about the accident. On information, the police reached the spot and all the injured have been admitted to RK Joshi district hospital in Dausa for treatment. At the same time, the dead bodies were kept in the mortuary of the hospital for postmortem.


Police said that the incident took place at around 2:30 pm near Langda Balaji on Jaipur-Agra National Highway 21 passing through Dausa district. Most of the devotees hail from Madhya Pradesh and were going from Bandikui to Mehandipur Balaji. There were more than 30 passengers in the bus at the time of the accident. Devotee Harendra who was going to Balaji told that they reached Bandikui by train at around 10:30 pm. From where he searched for a bus to Mehandipur Balaji, a bus driver told him to sit in the bus, it will leave after filling the bus.

Everyone had come to see Mehandipur Balaji
The bus was filled till around 12:30 in the night, after which it left from Bandikui for Mehandipur Balaji. The ride in the bus says that when the bus left from Bandikui. As soon as the bus arrived on National Highway No. 21, near Langra Balaji, the bus driver stopped the bus to deboard the passengers and started alighting the passengers. Meanwhile, a trailer which suddenly came at a high speed hit the bus, due to which this accident happened.


As soon as the information about the accident came to the Mehandipur Balaji police station. Mehndipur Balaji police reached the spot and admitted the injured to RK Joshi District Hospital in Dausa. The treatment of the injured is going on. It is being told that the devotees who were injured are all residents of Madhya Pradesh. Had come to Mehandipur Balaji for darshan.

Two including a woman died in the accident, 11 injured
Two people including a woman have died in this accident. At the same time, 11 devotees have been injured. Out of 11 injured admitted in the district hospital, 8 seriously injured have been referred to Jaipur. At the same time, three injured are being treated in the district hospital itself.


Head Constable Jaglal Singh said that Mamta Vanshkar (24 years), wife Harendra Vanshkar resident of Khera Tikamgarh Madhya Pradesh and Pawan Sharma (27 years) son Rajesh Sharma resident of Agra died during treatment at Sikrai Hospital. Whose dead body has been kept in the mortuary of the district hospital.