मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में

 0
मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद नोखा की ओर से मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आयोजन शनिवार को इन्द्रशान्ति एग्रो सर्विसेज , रीको इंडस्ट्रियल एरिया नोखा में किया गया। अभातयेषु के कार्यकारिणी सदस्य गोपाल लूणावत ने बताया कि इस सप्ताह देशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। 

ब्लड डोनेशन प्रभारी रूपचंद बैद ने बताया कि जीवन ज्योति ब्लड बैंक बीकानेर ने शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान की। पारख परिवार के आर्थिक सहयोग से इस शिविर का आयोजन हुआ। तेयुप अध्यक्ष गजेंद्र पारख ने बताया कि शिविर में 125 यूनिट रक्तदान किया गया। नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने भी रक्तदान किया। नोखा पुलिस वृताधिकारी संजय बोथरा, पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर, पूर्व प्रधान कन्हैयालाल सियाग, कच्ची आढ़त मंडल अध्यक्ष शिवकुमार डेलू, डॉ बृजमोहन तापड़िया, तेरापंथ सभाध्यक्ष निर्मल भूरा, मंत्री लाभचंद छाजेड़, इन्द्रचन्द बैद, राजेन्द्र आँचलिया, महावीर नाहटा, इन्द्रचन्द पारख, हंसराज पारख, अशोक कुमार भूरा, अणुव्रत समिति अध्यक्ष मनोज घीया, महिला मंडल की महिलाएं, तेयुप से रूपचंद बैद, तरुण बैद, वैभव सुखलेचा, दीपक मरोठी, अश्विनी बैद, सुरेश बोथरा, संदीप चोरडिया, अरुण भूरा, पुलकित ललवाणी, अभिषेक बैद, संपत चोरड़िया, अरिहन्त भूरा, रितिक बुच्चा, सुशील भूरा, विवेक पारख, विनित पारख, सचिन बैद, नवरत्न बैद, पवन बैद, जितेंद चोरड़िया, विकास पारख, ललित बैद, नरेश बोथरा, अरिहन्त बैद, मुदित पारख, श्याम लोढ़ा, संयम सांड, यश ललवाणी, हेमन्त जैन  किशोर मंडल के किशोरों ने अपनी सेवाएं दी। तेयुप मंत्री अरिहंत सुखलेचा ने रक्तदाताओं एवं सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया।