भारतीय आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय प्रांगण में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन धूमधाम से

 0
भारतीय आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय प्रांगण में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन धूमधाम से

भारतीय आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय प्रांगण में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन धूमधाम से

बीकानेर 06.09.2023 बुधवार को विद्यालय प्रागण में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव काआयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन से किया गया। प्रधानाचार्य श्रीविद्वान व्यास ने आगंतुक महानुभावों का परिचय दिया। विस्तार सांस्कृतिक कार्यक्रम से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। जिसमे नन्हें मुन्ने भैया बहिनों ने नृत्य व भजन द्वारा दर्शकों का मनमोह लिया। फिर प्रतिभा सम्मान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बहिनकोमल गहलोत पुत्रीश्री कन्हैयालाल गहलोत को अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बाल कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता रहा जिसमेंछोटे-छोटे मैंया बाल कृष्ण का रूप धारण करके मंच पर आए और अपनी भाव भंगिमाओंद्वारा सभी को भाव विभोर कर दिया। प्रतियोगिता के निर्णायक प्रबन्ध समिति के व्यवस्थापक श्रीवल्लभ जी पुरोहित और महावीर जी भारू रहे। कार्यक्रम में आगे के क्रम में डांडिया रास द्वारा सभी पुलकित हो गए। कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व छात्र संयम वर्मा पुत्र श्री शरद वर्मा का सब इन्स्पेक्टर, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के पद पर चयन होने पर अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया गया। ततपश्चात् वन्देमातरम कागायन किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री नरेंद्रजी अग्रवाल ने कहा आगन्तुक महानुभावों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Krishna Janmashtami festival organized with great pomp in Bharatiya Adarsh Vidya Mandir school premises

Bikaner 06.09.2023 Krishna Janmashtami festival was organized in the school premises on Wednesday. The program was inaugurated by lighting the lamp. Principal Shrividwan Vyas introduced the visiting dignitaries. The program started with an extension cultural programme. In which little brothers and sisters enthralled the audience with dance and bhajans. Then for her excellent performance in Pratibha Samman, sister-in-law Gehlot's daughter Shri Kanhaiyalal Gehlot was honored with a letter of appreciation.

The main attraction of the program was the Bal Krishna form decoration competition in which the little ones dressed as Bal Krishna came on the stage and enthralled everyone with their expressions. Shrivallabhji Purohit and Mahavirji Bharu were the administrators of the judging management committee of the competition. In the further sequence in the program, everyone was thrilled by Dandiya Raas. In the programme, former student of the school Sanyam Verma, son of Sharad Verma, was honored with a congratulation letter on his selection for the post of Sub Inspector, Central Reserve Police Force (CRPF). After that Vande Mataram was sung. At the end of the program, Chairman of the Management Committee Shri Narendraji Aggarwal thanked the visiting dignitaries.