दाऊजी रोड स्थित श्री आदि गणेश मंदिर में गणेश महोत्सव 19 सितम्बर को

 0
दाऊजी रोड स्थित श्री आदि गणेश मंदिर में गणेश महोत्सव 19 सितम्बर को

बीकानेर। दाऊजी रोड स्थित श्री आदि गणेश मंदिर में गणेश महोत्सव 19 सितम्बर को धार्मिक आयोजनों के साथ मनाया जाएगा। जिसका आगाज रविवार को बाल अभिषेक से होगा। श्री आदि गणेश मंडल के अध्यक्ष अविनाश व्यास ने बताया कि गणेश चतुर्थी पर प्रात: 4 बजे अभिषेक से कार्यक्रमों का आगाज होगा।

इसके बाद जन्मोत्सव आरती व जागरण होगा। 10 सितम्बर को बाल भक्तों द्वारा गजानंद का दूध, दही, घी, शहद, चीनी, पंचामृत, केसर से अभिषेक किया जायेगा। 16 सितम्बर को भंडारा तथा 18-19 सितम्बर को देश व राज्य की सुख समृद्धि तथा शांति के लिए यज्ञ पं. राजेन्द्र किराड़ू के आचार्यत्व में वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा किया जाएगा। गणेश चतुर्थी पर जन्मोत्सव आरती दोपहर 12 बजे होगी, जिसमें वक्रतुण्ड को 2151 किलो का प्रसाद चढ़ाया जाएगा।

 सायंकाल जागरण का कार्यक्रम रखा गया है। इसमें भक्त मंडल के अशोक बांठिया,राजेन्द्र व्यास,कैलाश पारीक,मनोज के बिस्सा,रामसा व्यास,सोमदत्त पुरोहित सहित स्थानीय कलाकार प्रस्तुति देंगे। व्यास ने बताया कि पांच दिन चलने वाले गणेश महोत्सव से पूर्व पांच बुधवारों के पूजन अनुष्ठान किए जा रहे हैं। मंडल द्वारा जन्मोत्सव आरती रात्रिकालीन जागरण भी आयोजित किया जाएगा।

प्रवक्ता मदन गोपाल व्यास ने बताया कि आयोजन सफल बनाने के लिये विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है,इनमें वित्त समिति में लक्ष्मीनारायण रंगा,प्रसाद व्यवस्था में मदन गोपाल व्यास,खेमचंद सोनी,किशन व्यास,राजकुमार खंडेलवाल,यज्ञ तथा अभिषेक व्यवस्था के लिए जितेन्द्र श्रीमाली,पं.सुनील व्यास,विजय श्रीमाली,जागरण समिति में रवि कल्ला,गोपाल रंगा,प्रचार प्रसार समिति में नंदन जोशी, मोहित बांठिया आदि को जिम्मेदारियां दी गई है।

Bikaner. Ganesh Mahotsav will be celebrated on September 19 with religious events at Shri Adi Ganesh Temple located on Dauji Road. Which will start with Bal Abhishek on Sunday. President of Shri Adi Ganesh Mandal Avinash Vyas said that on Ganesh Chaturthi, the programs will start with Abhishek at 4 am.

After this there will be birth anniversary aarti and jagran. On September 10, child devotees will anoint Gajanand with milk, curd, ghee, honey, sugar, panchamrit, saffron. On September 16, Bhandara and on September 18-19, for the happiness, prosperity and peace of the country and the state, the Yajna will be performed by Vedpathi Brahmins under the acharya of Pt. Rajendra Kiradu. Janmotsav Aarti will be held at 12 noon on Ganesh Chaturthi, in which Prasad of 2151 kg will be offered to Vakratunda.

The program of evening jagran has been kept. In this, local artists including Ashok Banthia, Rajendra Vyas, Kailash Pareek, Manoj K Bissa, Ramsa Vyas, Somdutt Purohit of Bhakta Mandal will perform. Vyas told that before the five-day Ganesh festival, rituals are being performed on five Wednesdays. Janmotsav Aarti Nightly Jagran will also be organized by the Mandal.

Spokesperson Madan Gopal Vyas said that various committees have been formed to make the event a success, including Laxminarayan Ranga in the finance committee, Madan Gopal Vyas, Khemchand Vyas, Kishan Vyas, Rajkumar Khandelwal in Prasad arrangement, Jitendra for Yagya and Abhishek arrangement. Shrimali, Pandit Sunil Vyas, Vijay Shrimali, Ravi Kalla in Jagran Samiti, Gopal Ranga, Nandan Joshi, Mohit Banthia etc. in Prachar Prasar Samiti have been given responsibilities.