अवैध डोडा के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई,साढे चार क्विंटल डोडा और तीन वाहन किए जब्त

 0
अवैध डोडा के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई,साढे चार क्विंटल डोडा और तीन वाहन किए जब्त

अवैध डोडा के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई,साढे चार क्विंटल डोडा और तीन वाहन किए जब्त


बीकानेर। बज्जू थाना पुलिस ने कोलासर से नगरासर रोड पर तीन गाड़ियों से 4.64 क्विंटल डोडा-पोस्त बरामद किया है। अभियुक्त मौके से फरार हो गए। रविवार की रात को बज्जू थाना पुलिस ने कोलासर से नगरासर के बीच नाकाबंदी की थी। इस दौरान वहां बोलेरो कैंपर, बोलेरो पिकअप और कार तीन गाडिय़ां आईं।

 पुलिस ने की नाकाबंदी को देखकर इनके चालक गाडिय़ां छोड़कर फरार हो गए। एसएचओ रामकेश मीणा ने बताया कि तीनों गाड़ियों की तलाशी ली तो उनमें से 4 क्विंटल 64 किलो 800 ग्राम डोडा-पोस्त बरामद हुआ है। तस्करी करने वालों का पता लगाया जा रहा है। तीन अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं जिनकी जांच रणजीतपुरा थाना एसएचओ भूपसिंह को सौंपी गई है।

Swift action against illegal Doda, four and a half quintals of Doda and three vehicles seized


Bikaner. Bajju police station has recovered 4.64 quintals of doda-poppy from three vehicles on Kolasar to Nagarasar road. The accused fled from the spot. On Sunday night, Bajju police station had set up a blockade between Kolasar and Nagarasar. During this time, three vehicles namely Bolero Camper, Bolero Pickup and Car arrived there.

Seeing the blockade by the police, their drivers left the vehicles and ran away. SHO Ramkesh Meena said that when all the three vehicles were searched, 4 quintals, 64 kg and 800 grams of poppy seeds were recovered from them. The smugglers are being traced. Three separate cases have been registered, the investigation of which has been handed over to Ranjitpura police station SHO Bhup Singh.