एक ही दिन में दो जगह आग की घटनाएँ, करीब 6 लाख रुपए का नुकसान हुआ

 0
एक ही दिन में दो जगह आग की घटनाएँ, करीब 6 लाख रुपए का नुकसान हुआ
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

एक ही दिन में दो जगह आग की घटनाएँ, करीब 6 लाख रुपए का नुकसान हुआ

बीकानेर। नोखा सर्कल के पांचू पुलिस थाना क्षेत्र के नाथूसर गांव में एक ही दिन में जगह आगजनी की घटना हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नाथूसर गांव की रोही में मुन्ने सिंह पुत्र चुतर सिंह राजपूत की ढाणी में एक छांद में अचानक आग लग गई। मुत्रे सिंह व उसके परिवार के लोग खेत में कृषि कार्य कर रहे थे। इस दौरान आग की लपटे देखकर ढाणी पहुंचे तब तक आग ने पास की 2 अन्य छांदों को चपेट में ले लिया।

बाद में ग्रामीणों ने पानी के टैंकरों से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक तीनों छांदों पर रखा घरेलू सामान, कपड़े, बर्तन, 5 हजार रुपए नगदी, 5 क्विंटल बाजरी, 2 क्विंटल गेहूं, बिस्तर, चारपाई आदि जलकर राख हो गए। वहीं दूसरी घटना नाथूसर गांव में एक टायर पंचर की दुकान में बिजली के तार शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। बजरंग सिंह ने बताया गांव में हनीफ अली टायर पंचर की दुकाता पाट ता है।

 दुकान में बिजली के तार शॉर्ट सर्किट’ होने से दुकान में आग लग गई। आग से मकान में रखा मोटर पार्ट्स, सर्विस पंप, ऑयल, ग्रीस, टायर, ट्यूब, बैटरियां, हवा टंकी, कम्प्रेसर मोटर आदि करीब 6 लाख रुपए का सामान जल गए। आगजनी की घटना पर पांचू पुलिस मौके पर पहुंची।

 

Two fire incidents in a single day, loss of around Rs 6 lakh

Bikaner. An incident of arson took place in Nathusar village of Panchu police station area of Nokha circle on the same day. According to the information received, a sudden fire broke out in a shed in the house of Munne Singh, son of Chutar Singh Rajput in Rohi of Nathusar village. Mutre Singh and his family members were doing agricultural work in the field. During this time, by the time Dhani reached the spot after seeing the flames, the fire had engulfed two other nearby sheds.

Later the villagers controlled the fire with water tankers but by then the household items, clothes, utensils, Rs 5,000 in cash, 5 quintals of millet, 2 quintals of wheat, beds, cots etc. kept on the three sheds were burnt to ashes. In the second incident, a tire puncture shop in Nathusar village caught fire due to short circuit in the electrical wires. Bajrang Singh told that Hanif Ali runs a tire puncture shop in the village.

The shop caught fire due to short circuit in the electrical wires. Goods worth around Rs 6 lakh kept in the house like motor parts, service pump, oil, grease, tyre, tube, batteries, air tank, compressor motor etc. were burnt in the fire. Panchu police reached the spot on the incident of arson.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT