किसानों की माँग: MSP लागू करें, सत्ता और सरकार को डॉ. विवेक माचरा ने चेताया

 0
किसानों की माँग: MSP लागू करें, सत्ता और सरकार को डॉ. विवेक माचरा ने चेताया

किसानों की माँग: MSP लागू करें, सत्ता और सरकार को डॉ. विवेक माचरा ने चेताया


देश में चल रहे किसान आंदोलन को सत्ता और सरकार कमजोर समझने की भूल ना करे अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने होंगे ।

श्रीडूँगरगढ़ विधानसभा से RLP प्रत्याशी रहे डॉ विवेक माचरा ने सरकार को पूर्व में हुए समझौते को लागू करने और किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी देने की माँग को पूरा करने की वार्ता को लागू करने की माँग की है । 

डॉ विवेक माचरा ने कहा कि देश में किसानों को उचित न्यूनतम समर्थन मूल्य की बात कह कर सत्ता में आने वाली सरकार किसान के साथ बार बार धोखा करती है , सरकार की ग़लत नीतियों के कारण ही किसान कर्ज़ के तले दबता जा रहा है ।

डॉ विवेक माचरा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि कृषि कुओं पर सरकार को समय पर बिजली का बिल तो चाहिए लेकिन किसान को फसल का भाव देना नहीं चाहती ऐसी सरकार और सरकार की नीतियों की ख़िलाफ़त सड़कों पर करेंगे ।


   
   
   

Farmers' demand: Implement MSP, Dr. Vivek Machra warned government and government


The government and the government should not make the mistake of considering the farmers' movement going on in the country as weak, otherwise serious consequences will have to be faced.

Dr. Vivek Machra, the RLP candidate from Sridungargarh Assembly, has asked the government to implement the earlier agreement and implement the talks to fulfill the demand of giving minimum support price guarantee to the farmers.

Dr. Vivek Machra said that the government that comes to power in the country repeatedly cheats the farmers by talking about fair minimum support price to the farmers. Due to the wrong policies of the government, the farmers are getting buried under debt.

Dr. Vivek Machra warned the government and said that the government wants timely electricity bills for agricultural wells but does not want to pay the crop price to the farmers and will take to the streets to protest against the government's policies.