बीकानेर: धोखाधड़ी कर एक लाख 85 हजार रुपए हड़पने के मामले में पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज, तीन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बीकानेर: धोखाधड़ी कर एक लाख 85 हजार रुपए हड़पने के मामले में पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज, तीन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बीकानेर: धोखाधड़ी कर एक लाख 85 हजार रुपए हड़पने के मामले में सदर पुलिस थाने में दर्जी है। अनूपगढ़ तहसील के निवासी वेदप्रकाश पुत्र जेठूराम और मिस्त्रीराम पुत्र छिन्कुराम ओड ने तीन व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। अनुसार, परिवादी का दावा है कि आरोपियों ने आपस में मिलकर उन्हें धोखा दिया और उनको आर्थिक नुकसान पहुंचाया। आरोपियों ने झूठे दस्तावेज तैयार किए और उनसे धन ठगा। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर संकरसिंह पुत्र मगनसिंह, मगन सिंह, और धीमाराम बिश्नोई पुत्र हनुमानाराम बिश्नोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जांच शुरू हो चुकी है।