दलित युवकों की हत्या का मामला गरमाया,न्याय के लिए 3 दिनों से धरने पर बैठे परिजन

 0
दलित युवकों की हत्या का मामला गरमाया,न्याय के लिए 3 दिनों से धरने पर बैठे परिजन

दलित युवकों की हत्या का मामला गरमाया,न्याय के लिए 3 दिनों से धरने पर बैठे परिजन

राजस्थान के कुचामन के राणासर गांव में तीन दलितों को बर्बरतापूर्ण ढंग से कुचलने का मामला लगातार गरमाया हुआ है. बीजेपी ने घटना के बाद मामले की जांच के लिए सांसदों की एक चार सदस्यीय समिति का गठन किया है. वहीं इधर मृतक के परिजन और स्थानीय लोग लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजा संबंधी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक दोनों युवकों के शव मुर्दाघर में रखे हुए हैं जिनका अभी तक पोस्टमार्टम भी नहीं हो पाया है. बता दें कि इस घटना में दो युवकों की मौत हो गई है और एक युवक अभी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है.

वहीं शुक्रवार को राजस्थान सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल धरनास्थल पर पहुंचे और सरकार के प्रतिनिधि के रूप में पीड़ित परिजनों से वार्ता की. मेघवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है. दरअसल बीते सोमवार रात कुचामन के राणासर गांव के पास एक गाड़ी से कुचलकर दो युवकों की हत्या कर दी गई.

गोविंद राम मेघवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना
वहीं शुक्रवार को राणासर गांव में परिजनों से मिलने पहुंचे मंत्री गोविंद राम ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में आज भी जातिवाद का जहर फैला हुआ है, गरीब और दलितों को हर जगह कुचला जाता है, बिना किसी कानून की परवाह किए बदमाश अपराधों को अंजाम देते हैं.
मेघवाल ने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर कर हर किसी को पीड़ित परिवार की मदद करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कई जगह दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं लेकिन भाजपा वहां पर नहीं बोलती है.

BJP ने बनाई जांच कमेटी
वहीं बीजेपी ने मामले की जांच के लिए यूपी के पूर्व डीजीपी और राज्यसभा सांसद बृजलाल, सांसद कान्ता कर्दम, रंजीता कोली और डॉ. सिकन्दर कुमार की एक कमेटी बनाई है जो जांच रिपोर्ट जेपी नड्डा को सौंपेगी. वहीं घटना के बाद से लगातार मामले में बीजेपी गहलोत सरकार पर हमलावर है.
नड्डा ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि राज्य में ऐसी जघन्य हत्याएं, दलित उत्पीड़न, महिलाओं पर दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे अत्याचार और जंगलराज चरम पर है. वहीं सूबे में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है.

पुलिस हिरासत में तीन संदिग्ध
इधर राजस्थान पुलिस ने मामले में अभी तक तीन संदिग्धों को पकड़ा है. वहीं परिजनों की शिकायत पर कुचामन थाने में हत्या का मामला दर्ज हुआ है. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि तीनों युवक रात के खाने के लिए एक होटल में रुके थे जहां कुछ लोगों से उनका विवाद हो गया जिसके बाद आरोपियों ने अपनी कार से बाइक को टक्कर मार दी.

Case of murder of Dalit youth heated up, family members sitting on strike for 3 days for justice

The issue of brutally crushing three Dalits in Ranasar village of Kuchaman, Rajasthan is continuously heated. After the incident, BJP has formed a four-member committee of MPs to investigate the matter. Meanwhile, the relatives of the deceased and the local people are continuously protesting demanding the arrest of the accused and compensation.

According to the information, the bodies of both the youth are kept in the mortuary and the post-mortem has not been done yet. Let us tell you that two youths have died in this incident and one youth is currently fighting for life and death in the hospital.

On Friday, Cabinet Minister Govind Ram Meghwal reached the protest site on behalf of the Rajasthan government and talked to the families of the victims as a representative of the government. Meghwal said that the state government is taking this entire matter seriously. In fact, last Monday night, two youths were crushed to death by a vehicle near Ranasar village of Kuchaman.

Govind Ram Meghwal targeted BJP
Minister Govind Ram, who came to meet his family members in Ranasar village on Friday, fiercely targeted BJP. He said that the poison of casteism is still prevalent in the country, the poor and Dalits are crushed everywhere, miscreants commit crimes without caring about any law.
Meghwal said that everyone should rise above politics and help the victim's family. He said that atrocities are being committed on Dalits in many places but BJP does not speak there.

BJP formed the inquiry committee
At the same time, BJP has formed a committee of former UP DGP and Rajya Sabha MP Brijlal, MP Kanta Kardam, Ranjita Koli and Dr. Sikandar Kumar to investigate the matter, which will submit the investigation report to JP Nadda. Since the incident, BJP has been continuously attacking the Gehlot government.
Expressing grief over this incident, Nadda said that such heinous murders, Dalit oppression, atrocities on women are increasing day by day and jungle raj is at its peak in the state. At the same time, the law and order in the state has completely collapsed.

Three suspects in police custody
Meanwhile, Rajasthan Police has so far arrested three suspects in the case. On the complaint of family members, a case of murder has been registered in Kuchaman police station. The relatives of the victim allege that the three youths had stayed at a hotel for dinner where they had a dispute with some people after which the accused hit the bike with their car.