प्रेग्नेंट महिला को टैंकर ने रौंदा, सड़क पर जन्मी बेटी:शव के पास गूंजी किलकारी, लोगों ने नवजात बच्ची को अस्पताल पहुंचाया

 0
प्रेग्नेंट महिला को टैंकर ने रौंदा, सड़क पर जन्मी बेटी:शव के पास गूंजी किलकारी, लोगों ने नवजात बच्ची को अस्पताल पहुंचाया
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

जोधपुर में गुरुवार को टैंकर ने बाइक सवार पति-पत्नी और दो बच्चों को चपेट में ले लिया। महिला 8 माह की गर्भवती थी। टैंकर महिला को रौंदता हुआ निकल गया। महिला की सड़क पर ही डिलीवरी हो गई। मौके पर जुटे लोगों ने नवजात बच्ची को हॉस्पिटल पहुंचाया।

हादसे में महिला की मौत हो गई जबकि पति और दो बच्चों की हालत गंभीर है। महिला जोधपुर से केरू गांव अपने भाई को राखी बांधने जा रही थी।

मां की मौके पर ही मौत हो गई, नवजात बच्ची हॉस्पिटल में भर्ती है। डॉक्टर ने बताया कि बच्ची सुरक्षित है।

टैंकर ने बाइक सवार परिवार को मारी टक्कर

सूरसागर थाने के एसआई सुरताराम ने बताया- घटना गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे की है। सूरसागर-जैसलमेर नेशनल हाईवे पर डीजल-पेट्रोल से भरे टैंकर ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी। बाइक पर पांचवी रोड़ पर रहने वाली निशा (25), उसका पति कैलाश (27), दस साल की भतीजी रक्षिता और छह साल का बेटा मयंक केरू गांव जा रहे थे।

मां निशा खुद टैंकर के नीचे पिस गई, लेकिन नवजात बेटी पूरी तरह सुरक्षित है। लोगों में यही चर्चा थी कि बाइक से उछलकर सड़क पर गिरी, पेट से टायर गुजर गया, इसके बावजूद बच्ची सही सलामत है।

मुंहबोले भाई को राखी बांधने जा रही थी

निशा केरू गांव में हर साल अपने मुंहबोले भाई को राखी बांधने जाती थी। इस बार भी वह पति और बच्चों के साथ निकली थी। हादसे में निशा टैंकर के पिछले पहिए के नीचे आ गई। पहिया उसके पेट पर चढ़कर रुक गया। टैंकर को वहीं रोककर ड्राइवर फरार हो गया। पति और बेटे मयंक को भी गंभीर चोट लगी। मौके पर भीड़ जुट गई। लोगों ने देखा कि महिला के पेट पर ट्रक का टायर है और पास ही नवजात के रोने की आवाज आ रही है। इस दौरान स्थानीय व्यक्ति कमलेश सोलंकी ने तुरंत मौके से नवजात को उठाया और अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।

अपने 6 साल के बेटे के साथ निशा। गुरुवार को निशा मुंहबोले भाई को राखी बांधने केरू जा रही थी। हादसे में उसकी मौत हो गई। जबकि बेटा मयंक भी घायल है।

देवदूत बनकर आए कमलेश सोलंकी

घटना के चश्मदीद और नवजात को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले कमलेश सोलंकी ने बताया- हादसा के बाद भीड़ तमाशा देखती रही। मैं मौके पर पहुंचा। जहां हादसा हुआ था वहां घायल लोगों के बीच बच्ची के रोने की आवाज आ रही थी। बच्ची कुचली हुई मां के पास पड़ी थी। पहले तो समझ नहीं पाया कि क्या करूं। फिर बच्ची को हाथों में उठा लिया। इसके बाद अपने दोस्त सुनील सांखला के साथ कार में बैठकर अस्पताल पहुंचा। बच्ची को भर्ती कराया। बच्ची की भी जांच की गई तो वह पूरी तरह सुरक्षित थी।

घायल पति कैलाश और दोनों बच्चों को इलाज के लिए एमजीएच ले जाया गया। नवजात बच्ची को उम्मेद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एक बच्चे और पति की हालत गंभीर होने पर उन्हें रात में एमजीएच से एमडीएम हॉस्पिटल रेफर किया गया।

निशा का पति कैलाश गंभीर रूप से घायल है। उसे गुरुवार रात एमडीएम हॉस्पिटल रेफर किया गया है। भतीजी रक्षिता भी घायल है।

आज होगा पोस्टमॉर्टम

पुलिस ने बताया कि परिजनों ने अभी मामले में एफआईआर दर्ज नहीं कराई है। आरोपी टैंकर चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया। हालांकि टैंकर को जब्त कर लिया है। पति की हालत गंभीर बनी हुई है। महिला का शव मॉर्च्युरी में रखवा दिया है, शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

मौके पर कैलाश की बाइक, इसी पर पूरा परिवार था। थैले में भाई के लिए मिठाई, नारियल और राखी है, जिसे निशा बांध नहीं सकी।

In Jodhpur on Thursday, a tanker hit a husband-wife and two children riding a bike. The woman was 8 months pregnant. The tanker ran over the woman. The woman delivered on the road itself. The people gathered at the spot took the newborn girl to the hospital.

The woman died in the accident while the condition of her husband and two children is critical. The woman was going from Jodhpur to Keru village to tie Rakhi to her brother.


Tanker hit bike rider family

SI Surtaram of Sursagar police station said – The incident happened around 3 pm on Thursday afternoon. A tanker filled with diesel and petrol hit a family riding a bike on the Sursagar-Jaisalmer National Highway. Nisha (25), who lives on 5th Road, her husband Kailash (27), ten-year-old niece Rakshita and six-year-old son Mayank were going to Keru village on a bike.

She said she was going to tie Rakhi to her brother.

Nisha used to go to Keru village every year to tie Rakhi to her close brother. This time too she had gone out with her husband and children. In the accident, Nisha came under the rear wheel of the tanker. The wheel landed on his stomach and stopped. The driver ran away after stopping the tanker there. Husband and son Mayank also suffered serious injuries. A crowd gathered at the spot. People saw that there was a truck tire on the woman's stomach and the sound of a newborn crying was heard nearby. During this time, local person Kamlesh Solanki immediately picked up the newborn from the spot and took him to the hospital. The police have registered a case in the matter.

Kamlesh Solanki came as an angel

Kamlesh Solanki, the eyewitness of the incident and the person who took the newborn to the hospital, said – After the accident, the crowd kept watching the spectacle. I reached the spot. Where the accident took place, the sound of a girl crying was heard among the injured people. The child was lying near her crushed mother. At first I could not understand what to do. Then he picked up the girl in his hands. After this, he reached the hospital in a car with his friend Sunil Sankhla. The girl was admitted. The girl was also examined and found to be completely safe.

Injured husband Kailash and both the children were taken to MGH for treatment. The newborn girl has been admitted to Umaid Hospital. When the condition of a child and husband became critical, they were referred from MGH to MDM Hospital at night.

Postmortem will take place today

Police said that the relatives have not yet lodged an FIR in the matter. The accused tanker driver fled from the spot after the accident. However the tanker has been seized. Husband's condition remains critical. The body of the woman has been kept in the mortuary, the postmortem will be done on Friday.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT