बीकानेर : परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में दिनदहाड़े घर से जेवरात व नकदी चोरी

 0
बीकानेर : परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में दिनदहाड़े घर से जेवरात व नकदी चोरी

बीकानेर : परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में दिनदहाड़े घर से जेवरात व नकदी चोरी


बीकानेर। परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में दिनदहाड़े घर से सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी का मामला सामने आया है। इस संबंध में महिला आईटीआई के सामने पटेल नगर निवासी राजकुमार पुत्र मांगीलाल बिश्रोई ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 28 सितंबर की दोपहर को घर में दोपहर करीब ढाई बजे उसकी मां घर पर सो रही थी तथा वह और उसकी पत्नी ऊपर वाले रूम में सो रहे थे। घर में उसके ताऊ की बहन किराये पर रहती है, वो भी अपने रूम में थी।

बाद में वह चार बजे नीचे घर में जाकर देखा तो घर में रखी आलमारी के लॉकर उसकी बड़ी बहन के हाथों में पहनने वाले टड़े और गले का हार, रखड़ी सेंट, दो अंगुठी और पचास हजार रुपए गायब थे। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Bikaner: Jewelery and cash stolen from house in broad daylight in presence of family members


Bikaner. A case of theft of gold and silver jewelery and cash from the house in broad daylight in the presence of family members has come to light. In this regard, Rajkumar, son of Mangilal Bishroi, resident of Patel Nagar, has filed a case against an unknown person in front of the Women's ITI.

According to the police, the complainant told in the report that on the afternoon of September 28, at around 2.30 pm, his mother was sleeping at home and he and his wife were sleeping in the upstairs room. His uncle's sister lives on rent in the house, she was also in her room.

Later, when he went down to the house at four o'clock, he found that the necklace, Rakhdi cent, two rings and fifty thousand rupees worn by his elder sister were missing from the lockers of the cupboard in the house. Based on the report of the complainant, the police registered a case against an unknown person and started investigation.