अनमोल रिश्ते टैलेंट शो के पोस्टर का विमोचन किया संभागीय आयुक्त ने..

 0
अनमोल रिश्ते टैलेंट शो के पोस्टर का विमोचन किया संभागीय आयुक्त ने..

अनमोल रिश्ते टैलेंट शो के पोस्टर का विमोचन किया संभागीय आयुक्त ने


 बीकानेर नारी शक्ति एंपावर संस्थान द्वारा 11 अक्टूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम अनमोल रिश्ते टैलेंट शो का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सास भी कभी बहू थी थीम पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होगी संस्थान की अध्यक्ष मधु खत्री ने बताया कि मंगलवार को संभागीय आयुक्त बीकानेर उर्मिला राजोरिया ने पोस्टर का विमोचन किया l राजोरिया ने कहा कि इस तरह के आयोजन सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ प्रतिभाओं को भी आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है l


मधु खत्री ने बताया कि रविंद्र रंगमंच पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में यूतियां और महिलाएं भागीदारी निभा रही है वे मंच पर सास बहू देवरानी जेठानी व नंद भाभी की प्रतियोगिता में हिस्सेदारी निभैगी वे मंच पर रैंप पर चलकर अपना टैलेंट दिखाकर वह अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय देकर टाइटल के लिए मुकाबला करेंगे पोस्टर विमोचन के अवसर पर नारी शक्ति की सुषमा राय सुहानी शर्मा शैली दुग्गल संजू खत्री वह कविता वर्मा उपस्थित थी पोस्टर विमोचन अवसर पर एचपी मोदी ग्रुप के अशोक मोदी व अविनाश मोदी ने भी महिलाओं के लिए उनकी प्रतिभा को मंच देने के लिए यह एक नारी शक्ति का अनुकरणीय प्रयास है। खत्री ने बताया कि विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे l

Divisional Commissioner released the poster of Anmol Rishtey Talent Show.


Bikaner Nari Shakti Empower Institute is organizing a cultural program 'Anmol Rishtey Talent Show' on October 11 in which various competitions will be organized on the theme 'Saas Bhi Kabhi Bahu Thi'. President of the institute Madhu Khatri said that on Tuesday, Divisional Commissioner Bikaner Urmila Rajoria had presented the poster. Rajoria said that such events play an important role in promoting cultural activities and also in promoting talents.


Madhu Khatri told that a large number of boys and women are participating in this program being organized at Ravindra Theatre. They will take part in the competition of mother-in-law, daughter-in-law, sister-in-law and sister-in-law on the stage. They will showcase their talent by walking on the ramp on the stage. Will compete for the title by showing intelligence. On the occasion of poster release, Sushma Rai of Nari Shakti, Suhani Sharma Shaili Duggal, Sanju Khatri, Kavita Verma were present. On the occasion of poster release, Ashok Modi and Avinash Modi of HP Modi Group also praised their talent for women. This is an exemplary effort of women power to give platform to women. Khatri said that attractive prizes will be given to the winners.