15 दिन 200 विधानसभाओं में घूमेंगे 51 रथ,1.5 करोड़ लोगों से लेंगे सुझाव…तब बनेगा BJP का घोषणा पत्र

 0
15 दिन 200 विधानसभाओं में घूमेंगे 51 रथ,1.5 करोड़ लोगों से लेंगे सुझाव…तब बनेगा BJP का घोषणा पत्र

15 दिन 200 विधानसभाओं में घूमेंगे 51 रथ,1.5 करोड़ लोगों से लेंगे सुझाव…तब बनेगा BJP का घोषणा पत्र


जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने घोषणा पत्र तैयार करने की तैयारी कर ली हैं। इस बार घोषणा पत्र को ‘संकल्प पत्र’ का नाम दिया है, जिसकी थीम ‘आपणो राजस्थान, सुझाव आपका, संकल्प हमारा’ दिया हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बुधवार को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम से संकल्प पत्र के लिए जनता से सुझाव मांगने के राज्यव्यापी अभियान की शुरूआत की और राज्य के अलग-अलग जगहों के लिए 50 रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

नड्डा ने रथ को रवाना करने से पहले सबसे पहले मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पहुंच कर भगवान का आशीर्वाद लिया। फिर बिड़ला सभागार में पहुंच सभा को संबोधित किया इस दौरान टोल फ्री नंबर व सुझाव पेटिका का अनावरण किया। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, प्रभारी अरुण सिंह, अल्का गुर्जर, उप-नेता सतीश पूनिया मौजूद रहे।


15 दिन 200 विधानसभाओं में घूमेंगे 51 रथ
ये सभी रथ प्रदेश की 200 विधानसभाओं में जाकर जनता के सुझाव एकत्रित करने का काम करेंगे। इसके लिए इन रथों में ‘आकांक्षा पेटी’ भी रखी गई है, जिसमें लोग अपने लिखित सुझाव दे सकते हैं। इन रथ के जरिए 15 दिन में सभी विधानसभाओं के 1.5 करोड़ लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है।


20 अक्टूबर तक चलेगा अभियान
4 अक्टूबर से शुरू हुआ यह अभियान 20 अक्टूबर तक चलेगा। इन 15 दिनों में इस अभियान के जरिए 1.5 करोड़ लोगों से संपर्क कर उनके सुझाव लिए जाएंगे। यह रथ विधानसभा क्षेत्रों के शहर-शहर, गांव-गांव और ढ़ाणी-ढ़ाणी तक जाकर सुझाव लेंगे।


हर रथ में आकांक्षा पेटी, कोई भी दे सकता है सुझाव
हर रथ में एक आकांक्षा पेटी रखी होगी, जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने सुझाव डाल सकता हैं। इसके अलावा मिस्ड कॉल, वाट्सएप, वॉइस मेसेज, ई-मेल के जरिए भी अपने सुझाव दे सकेंगे। जिन्हें पार्टी अपने सुझावों में शामिल करेंगे।


परिवर्तन यात्रा के बाद बीजेपी का दूसरा बड़ा इवेंट
बता दें कि परिवर्तन यात्रा के बाद ये बीजेपी का दूसरा बड़ा इवेंट है। सितंबर महीने में बीजेपी ने प्रदेश की चारों दिशाओं से परिवर्तन यात्राएं निकालकर अपने पक्ष में माहौल तैयार करने का काम किया था। वहीं, अब बीजेपी “आपणो राजस्थान, सुझाव आपका संकल्प हमारा” अभियान के तहत एक बड़ा कैंपेन खड़ा करने की कोशिश में है। बीजेपी चुनाव तक हर तरह से आमजन को पार्टी से जोड़े रखना चाहती है। यहीं वजह है कि ‘आपणो राजस्थान, सुझाव आपका, संकल्प हमारा’ अभियान की शुरूआत की गई है।

51 chariots will roam in 200 assemblies for 15 days, will take suggestions from 1.5 crore people… then BJP's manifesto will be made.


Jaipur. BJP has made preparations to prepare the manifesto for the Rajasthan Assembly elections. This time the manifesto has been named ‘Sankalp Patra’, the theme of which has been given as ‘Aapno Rajasthan, Sughajan Aapka, Sankalp Hamara’. Party's national president Jagat Prakash Nadda on Wednesday launched the statewide campaign from Birla Auditorium in Jaipur seeking suggestions from the public for the resolution letter and flagged off 50 chariots to different places in the state.

Before leaving the chariot, Nadda first reached Moti Dungri Ganesh Temple and took blessings of God. Then he reached the Birla Auditorium and addressed the gathering, during which he unveiled the toll free number and suggestion box. During this, State President CP Joshi, former CM Vasundhara Raje, Leader of Opposition Rajendra Rathore, State Election in-charge Prahlad Joshi, Union Minister Arjun Ram Meghwal, in-charge Arun Singh, Alka Gurjar, Deputy Leader Satish Poonia were present.


51 chariots will roam in 200 assemblies for 15 days
All these chariots will go to 200 assemblies of the state and collect suggestions from the public. For this, 'Akanksha Box' has also been kept in these chariots, in which people can give their written suggestions. Through these Raths, a target has been set to reach 1.5 crore people of all the assemblies in 15 days.


The campaign will run till October 20
This campaign, which started from October 4, will continue till October 20. In these 15 days, through this campaign, 1.5 crore people will be contacted and their suggestions will be taken. These chariots will go from city to city, village to village and city to city of the assembly constituencies and take suggestions.


Aspiration box in every chariot, anyone can give suggestion
There will be an aspiration box kept in every chariot, in which any person can put his suggestions. Apart from this, you will also be able to give your suggestions through missed call, WhatsApp, voice message, e-mail. Which the party will include in its suggestions.


BJP's second big event after Parivartan Yatra
Let us tell you that this is the second big event of BJP after Parivartan Yatra. In the month of September, BJP had worked to create an atmosphere in its favor by taking out Parivartan Yatras from all four directions of the state. At the same time, now BJP is trying to launch a big campaign under the “Aapno Rajasthan, Sughand Aapka Sankalp Hamara” campaign. BJP wants to keep the common people connected to the party in every way till the elections. This is the reason why the campaign ‘Aapno Rajasthan, Sughan Aapka, Sankalp Hamara’ has been started.