बीकानेर: धोखाधड़ी करने का मामला, लोन के बहाने 50 लाख रुपए हड़पकर बेवकूफ बनाया

 0
बीकानेर: धोखाधड़ी करने का मामला, लोन के बहाने 50 लाख रुपए हड़पकर बेवकूफ बनाया
 
बीकानेर: धोखाधड़ी करने का मामला, लोन के बहाने 50 लाख रुपए हड़पकर बेवकूफ बनाया
 
बीकानेर। लाखों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस थाने में वैद्य मघाराम कॉलोनी निवासी देवकिशन मूंधड़ा ने गोपेश्वर बस्ती निवासी धीरज सिंह राजपुरोहित व दो-तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। 
 
 
घटना वैद्य मघाराम कॉलोनी जस्सुसर गेट के बाहर अप्रैल 2023 के अािखरी सप्ताह की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने न्यायालय के आदेश से मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसे 50 लाख का लोन दिलाने का झांसा दिया। 
 
जिसके बाद आरोपियों ने उसके झांसे में लेकर साढ़े पांच प्रतिशत यानि करीब 115000 रूपए,8 मई को 145000 रूपए और 50 हजार सर्विस चार्ज के नाम पर कुल तीन लाख दस हजार रूपए हड़प लिए। जिसके बाद जब प्रार्थी ने लोन के लिए कहा तो टालमटोल करते रहें। 
 
प्रार्थी ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने लोन के नाम पर उसके साथ धोखाधड़ी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Bikaner: Case of fraud, fooled by snatching Rs 50 lakh on the pretext of loan
 
Bikaner. A case of fraud worth lakhs has come to light. In this regard, Devkishan Mundhara, resident of Vaidya Magharam Colony, has filed a case against Dheeraj Singh Rajpurohit, resident of Gopeshwar Basti and two-three others at Nayashahr police station.
 
 
The incident took place in the last week of April 2023 outside Vaidya Magharam Colony Jassusar Gate. In this regard, the applicant has filed a case by order of the court. The applicant told that the accused lured him into getting a loan of Rs 50 lakh.
 
After which the accused took five and a half percent i.e. about Rs 115,000 on his bluff, Rs 145,000 on 8th May and a total of Rs 3,10,000 in the name of service charge of Rs 50,000. After which when the applicant asked for loan, he kept on postponing.
 
The applicant has alleged that the accused cheated him in the name of loan. Police have registered the case and started investigation.