बीकानेर : फसल बेच कर लाया नगदी,घर में घुसकर चुराए रुपए,नामजद के खिलाफ मामला दर्ज

 0
बीकानेर : फसल बेच कर लाया नगदी,घर में घुसकर चुराए रुपए,नामजद के खिलाफ मामला दर्ज

बीकानेर : फसल बेच कर लाया नगदी,घर में घुसकर चुराए रुपए,नामजद के खिलाफ मामला दर्ज


बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में घर में घुसकर रुपए चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार जालबसर निवासी रणजीतसिंह पुत्र जसवंत सिंह ने इसी गांव के रूपाराम नायक के खिलाफ दर्ज करवाए मामले में बताया कि वह गांव की रोही स्थित अपने खेत में ढाणी बनाकर परिवार सहित रहता है।

गत 2 अक्टूबर को वह फसल बेचकर 92 हजार रुपए लेकर घर पहुंचा और अपने घर की बाखल में चारपाई पर सो गया। उसने अपना कुर्ता उतारकर चारपाई के पास ही रख लिया। पास ही उसका भतीजा कालूसिंह सोया था। रात करीब 11.30 बजे रूपाराम नायक घर में घुसा और कुर्ते की जेब से 92 हजार रूपए चोरी कर ले जाने लगा, तभी भतीजे की आंख खुल गई।

उसने शोर मचाया और उसे पकड़ने पीछे दौड़ा तो मेरी भी नींद खुल गई। परिवादी भी उधर दौड़ा, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आया और भाग गया। जब परिवादी ने आरोपी के पिता को फोन कर शिकायत की, तो उसने रूपए लौटा देने की बात कही। उसके बाद जब दोनों मिले, तो रुपए लौटाने से मना करते हुए झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Bikaner: Brought cash after selling crops, stole money by entering the house, case registered against the named


Bikaner. A case has been registered in Sridungargarh area for breaking into a house and stealing money. According to the police, Jalbsar resident Ranjit Singh, son of Jaswant Singh, told in the case registered against Ruparam Nayak of the same village that he lives with his family by building a shed in his farm located at Rohi in the village.

On October 2nd, after selling the crop, he reached home with Rs 92 thousand and slept on the cot in the basement of his house. He took off his kurta and kept it near the cot. His nephew Kalusingh was sleeping nearby. At around 11.30 pm, Ruparam Nayak entered the house and started stealing Rs 92 thousand from the pocket of his kurta, then the nephew's eyes opened.

He made noise and ran behind me to catch it and I also woke up. The complainant also ran there, but the accused could not be caught and ran away. When the complainant called the accused's father and complained, he asked to return the money. After that, when both of them met, they refused to return the money and threatened to file a false case. Police have registered the case and started investigation.