10वीं कूडो राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कैम्प व चैम्पियनशिप के लिये बीकानेर टीम चयन

 0
10वीं कूडो राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कैम्प व चैम्पियनशिप के लिये बीकानेर टीम चयन
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

10वीं कूडो राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कैम्प व चैम्पियनशिप के लिये बीकानेर टीम चयन

बीकानेर / कूडो एसोसियेशन ऑफ राजस्थान (कार) के द्वारा 10वीं कूडो राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप, 4थी कूडो फेडरेशन कप व राज्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 26 सितम्बर से 29 सितम्बर तक ऑर्बिट रिसोर्ट, उदयपुर में किया जा रहा है ।

कूडो एसोसियेशन ऑफ बीकानेर (कैब) की सचिव सेन्सई सोनिका सैन ने बताया कि चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान कूडो (मिक्स्ड मार्शल आर्ट) के नये वर्जन 22 का प्रशिक्षण सबमिशन,ने वाजा, नागे वाजा, टेक डाऊन विभिन्न चॉकिंग, ग्रेप्लिग थ्रोडिंग का प्रशिक्षण अर्न्तराष्ट्रीय प्रशिक्षक हांशी मेहूल वोरा ( 8वीं डिग्री ब्लेक बेल्ट) राष्ट्रीय अध्यक्ष, कूडो इंडिया, राष्ट्रपति अवार्डी शिहान राजकुमार मैनारिया (अध्यक्ष कूडो राजस्थान) के निदर्शन मे दिया जायेगा जिसके लिये 85 सदस्यों की बीकानेर टीम के चयन के लिये रेन्शी प्रीतम सैन, सचिव कूडो राजस्थान के द्वारा स्थानीय कूडोकाजों को एक माह से सघन प्रशिक्षण दिया गया, ज्ञात रहे कूडो मार्शल आर्ट खेल मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है।

इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी नवम्बर 2023 में आयोजित होने वाली 14वी राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता में भाग लेने सूरत  जायेंगे। सेन्सई सोनिका सैन, सेन्सई विजय सिंह चौहान, सेंसेई ब्रह्मप्रकाश सर्वटे, सेंसेई अंजलि व्यास, सेम्पाय योगेश्वर बारासा, सेम्पाय रोहित भाटी, सेम्पाय पार्थ व्यास, 

रेफ्रीशिप के लिये भाग लेंगे।

 संस्था पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार बिश्नोई (अध्यक्ष), गजेन्द्र सिंह राठौड़, नगेन्द्र सिंह शेखावत, एडवोकेट श्रीभगवान मारू, ज्योतिप्रकाश रंगा, नरेंद्र अग्रवाल,  दिव्या डूमरा, नीलम जौहरी, सुषमा राय व स्थानीय खिलाड़ियों ने शुभकामनाऐं दी।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT