जिला स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता में जैन पब्लिक स्कूल बीकानेर की टीम ने जीता गोल्ड मेडल

 0
जिला स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता में जैन पब्लिक स्कूल बीकानेर की टीम ने जीता गोल्ड मेडल

जिला स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता में जैन पब्लिक स्कूल बीकानेर की टीम ने जीता गोल्ड मेडल

बीकानेर ( नि.सं.) नोखा जिला  स्थित रातडीया ग्राम में आयोजित अंडर 19 वर्षीय जिला स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में खिलेरिया ग्राम की टीम को 13 -  3 से पराजित कर जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर की टीम ने गोल्ड मेडल जीत कर स्कूल का नाम रोशन किया है । यह खबर पूरे बीकानेर जिले में फैलने पर लोगों में एक रोमांच देखने को मिला । 

13 में से 8 शॉट मारने वाले युवा गोल शूटर कनिष्क मोदी से जब पूछा गया कि वे इस शानदार जीत का श्रेय किसको देंगे , तो उन्होंने बताया कि टीम के सामूहिक प्रयास, टीचर्स के उचित मार्गदर्शन, पापा मम्मी व दादा दादी के आशीर्वाद और भाई बहनों के विश्वास की वजह से ही हम लोग जीते हैं और इन सभी का आभार व्यक्त करते हैं ।

भविष्य के बारे में पूछे जाने पर कनिष्क मोदी ने कहा कि वे टीम वर्क के साथ पूरी टीम को साथ लेकर चलेंगे तथा हमारी टीम  कोच हैप्पी सर को बराबर सम्मान देते हुए उनके मार्गदर्शन में ही आगे बढ़ेंगे । टीम में कनिष्क मोदी के साथ हर्षित बंसाली, आशीष तंवर, जयेश पेडीवाल, लक्ष्य चौधरी, देव कपूर, हितेश बिश्नोई सभी ने टीम भावना के साथ खेल कर टीम को विजयश्री दिलवाई ।

Jain Public School Bikaner team won gold medal in district level netball competition.


Bikaner (R.N.) In the final of the Under 19 year district level netball competition organized at Ratdiya village in Nokha district, the team of Jain Public School, Bikaner won the gold medal by defeating the team of Khileria village by 13 - 3. Has illuminated. When this news spread throughout Bikaner district, there was excitement among the people.


When young goal shooter Kanishk Modi, who hit 8 out of 13 shots, was asked to whom he would give credit for this spectacular victory, he said that the collective efforts of the team, proper guidance of teachers, blessings of parents, grandparents and support from siblings. It is because of their faith that we live and express our gratitude to all of them.

When asked about the future, Kanishk Modi said that he will take the entire team along with teamwork and our team will move forward under his guidance while giving equal respect to coach Happy Sir. Along with Kanishk Modi, Harshit Bansali, Ashish Tanwar, Jayesh Pediwal, Lakshya Choudhary, Dev Kapoor, Hitesh Bishnoi all played with team spirit and won the team victory.