राजस्थान से दुखद खबर: टीचर और स्टूडेंट को जीत के बाद मिली मौत, खौफनाक था वो मंजर

 0
राजस्थान से दुखद खबर: टीचर और स्टूडेंट को जीत के बाद मिली मौत, खौफनाक था वो मंजर
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सड़क किनारे खड़े ट्रक को स्कूल बस ने टक्कर मार दी। दोनों गाड़ियों के बीच हुई यह टक्कर इतनी भीषण थी कि इसमें एक छात्रा और स्कूल के प्रिंसिपल की मौत हो गई जबकि बस में बैठे हुए करीब 20 स्टूडेंट गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया तो वहां से तीन स्टूडेंट को जोधपुर रेफर कर दिया गया। पूरी घटना बाड़मेर के भारतमाला रोड की है।

जीतने के बाद प्रिंसिपल ने स्टेटस भी लगाया था जो अब वायरल हो रहा

बाड़मेर पुलिस ने बताया कि स्वामी विवेकानंद गवर्नमेंट मॉडल स्कूल की टीम रानीवाड़ा में टूर्नामेंट जीतकर वापस से लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में भारत माला रोड पर सहेलाऊ गांव में स्कूल बस के ड्राइवर को सड़क के किनारे खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया और बस सीधे ट्रक से जा टकराई। पुलिस के बस में कुल 29 लोग सवार थे। दिन में 24 लड़कियां, तीन टीचर एक प्रिंसिपल और ड्राइवर था। टूर्नामेंट जीतने के बाद स्कूल प्रिंसिपल ने स्टेटस भी लगाया था जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मोहम्मद इब्राहिम और छात्रा समीना की मौत

घटना में प्रिंसिपल मोहम्मद इब्राहिम और छात्रा समीना की मौत हो गई। वही तीन लड़कियों की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है। घायल हुए स्टाफ ने बताया कि सभी छात्राएं जालौर में क्लस्टर स्तरीय बैंड टूर्नामेंट खेलने के लिए स्कूल बस में सवार होकर गई थी जहां 5 जिलों की टीम ने हिस्सा लिया इनमें इसी स्कूल में शानदार प्रदर्शन किया और फर्स्ट रैंक हासिल कर ली। यही टीम 12 अक्टूबर को उदयपुर में होने वाले स्टेट लेवल के कंपटीशन में भी हिस्सा लेती।

स्कूल बस की सभी सीट खून से सनी हुई थीं

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह हादसा इतना ज्यादा भीषण था कि टक्कर होने के बाद एक बार तो उन्होंने सोचा कि बस में सवार कोई भी नहीं बच पाएगा लेकिन जैसे ही धुआं हटा तो सभी लोग वहां पहुंचे और फिर एक-एक कर घायलों को निकलना शुरू किया। स्कूल बस की सभी सीट खून से सनी हुई थी।

A sensational case has come to light from Barmer district of Rajasthan. A truck parked on the roadside was hit by a school bus. The collision between the two vehicles was so severe that a student and the school principal died while about 20 students sitting in the bus were seriously injured. Those who were sent to the hospital for treatment, from there three students were referred to Jodhpur. The entire incident took place on Bharatmala Road in Barmer.

After winning, the principal had also posted a status which is now going viral.

Barmer Police said that the team of Swami Vivekananda Government Model School was returning after winning the tournament in Raniwada. Meanwhile, on the way to Sahelau village on Bharat Mala Road, the driver of the school bus did not see the truck standing on the side of the road and the bus directly collided with the truck. A total of 29 people were traveling in the police bus. There were 24 girls, three teachers, a principal and a driver during the day. After winning the tournament, the school principal had also posted a status which is now going viral on social media.

Death of Mohammad Ibrahim and student Samina

Principal Mohammad Ibrahim and student Sameena died in the incident. The condition of the three girls is also said to be serious. The injured staff told that all the girl students had gone in a school bus to play cluster level band tournament in Jalore where teams from 5 districts took part, in which this school performed brilliantly and got the first rank. The same team would also participate in the state level competition to be held in Udaipur on 12th October.

All the seats of the school bus were stained with blood.

Local people told that this accident was so severe that after the collision, they thought that no one in the bus would be saved, but as soon as the smoke cleared, everyone reached there and then one by one the injured started coming out. Did. All the seats of the school bus were stained with blood.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT