पूर्व विधायक मेवाराम जैन का एक और वीडियो वायरल, पीड़िता बोलीं- FIR के 20 दिन बाद भी कार्रवाई क्यों नहीं?

 0
पूर्व विधायक मेवाराम जैन का एक और वीडियो वायरल, पीड़िता बोलीं- FIR के 20 दिन बाद भी कार्रवाई क्यों नहीं?
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

पूर्व विधायक मेवाराम जैन का एक और वीडियो वायरल, पीड़िता बोलीं- FIR के 20 दिन बाद भी कार्रवाई क्यों नहीं?

जयपुर: रेप केस में फंसे बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मेवाराम जैन का एक और आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो की लोकेशन जयपुर स्थित किसी मकान की बताई गई है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो जोधपुर का है। इस दौरान, पीड़िता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दूसरी ओर, मेवाराम को जेल में डालने की मांग सोशल मीडिया पर लगातार हो रही है।

मेवाराम जैन का यह आपत्तिजनक वीडियो 33.08 मिनट का है, जो रविवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में मेवाराम जैन सफेद कपड़ों में नजर आ रहे हैं। एक महिला पहले कैमरे को लगाकर जाती हुई दिख रही है, और इसके बाद वहां पूर्व विधायक मेवाराम जैन की एंट्री होती है, जो कुछ समय तक लड़की के साथ बातचीत करते हैं। तभी किसी का फोन आता है, और मेवाराम फोन उठाते हैं और कहते हैं कि वे अभी जयपुर में हैं। इसके बाद आपत्तिजनक वीडियो होता है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो जोधपुर स्थित किसी मकान का है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

तीन दिन पहले भी सामने आए थे दो वीडियो: इससे पहले भी मेवाराम जैन के दो आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुए थे। सात-सात मिनट के इन दोनों वीडियो में कांग्रेस नेता मेवाराम जैन के साथ एक युवती और एक महिला दिख रही थीं। नए वीडियो की तरह पुराने वीडियो में भी एक युवती पहले मोबाइल सेट करती नजर आई थी। आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने शनिवार रात को मेवाराम जैन को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया था।

ये भी पढ़ें-

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले अश्लील वीडियो के बाद कांग्रेस ने मेवाराम जैन को पार्टी से निलंबित किया - 

चुनाव से पहले फोटो हुए थे वायरल: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पूर्व विधायक मेवराम जैन के इस वीडियो से जुड़े 3-4 फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। लेकिन, अब बीजेपी सरकार आते ही वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। हर कोई मेवाराम जैन को जेल में डालने की मांग कर रहा है। बाड़मेर, मेवाराम जैन, मेवाराम को जेल में डालो… ये हैशटैग ट्विटर पर लगातार ट्रेडिंग में है।

पीड़िता ने पुलिस पर लगाए आरोप: पीड़िता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि एफआईआर के 20 दिन बाद भी आरोपी पुलिसकर्मियों पर रसूखदार लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बता दें कि पीड़िता ने पूर्व विधायक मेवाराम जैन सहित 9 लोगों के खिलाफ पॉक्सो, गैंगरेप सहित 18 धाराओं में मामला दर्ज कराया था, जिनमें बाड़मेर कोतवाल गंगाराम खावा, दाउद खान और बाड़मेर डीएसपी आनंद सिंह राजपुरोहित का भी नाम शामिल है। इस कारण पुलिस कार्रवाई में देरी कर रही है।

वहीं, एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि जोधपुर पुलिस की ओर से हमारे पास अभी रिपोर्ट नहीं आई है, और रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जोधपुर पश्चिम डीएसपी गौरव यादव का कहना है कि पुलिसकर्मियों के खिलाफ राजीव गांधी नगर थाने में केस दर्ज है, और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें-

दो महिलाओं के साथ रंगरलियां मनाते नजर आए कांग्रेस नेता मेवाराम जैन, अश्लील वीडियो वायरल - 

Another video of former MLA Mevaram Jain went viral, the victim said - Why no action even after 20 days of FIR?

Jaipur: The troubles of former Barmer MLA Mevaram Jain, who is trapped in a rape case, are not stopping. Another objectionable video of Mevaram Jain is going viral on social media. The location of the video is said to be of a house in Jaipur, but it is being claimed that this video is from Jodhpur. During this time, the victim has made serious allegations against the police. On the other hand, there is a continuous demand on social media to put Mevaram in jail.

This objectionable video of Mevaram Jain is of 33.08 minutes, which is going viral on social media since Sunday. In the video, Mevaram Jain is seen in white clothes. A woman is first seen leaving with the camera installed, and after this there is the entry of former MLA Mevaram Jain, who talks with the girl for some time. Then someone calls, and Mevaram answers the phone and says that he is in Jaipur now. After this there is an objectionable video, but it is being claimed that this video is of a house in Jodhpur. At present, the police is busy investigating the entire matter.

Two videos had surfaced three days ago: Even before this, two objectionable videos of Mevaram Jain had gone viral. In these two videos of seven minutes each, a girl and a woman were seen with Congress leader Mevaram Jain. Like the new video, in the old video also a girl was seen setting the mobile first. After the objectionable video went viral, Congress on Saturday night expelled Mevaram Jain from the primary membership of the party.

Photos had gone viral before the elections: Just before the assembly elections, 3-4 photos related to this video of former MLA Mevram Jain had gone viral on social media. But now, as soon as the BJP government came to power, the video went viral and there is a stir. Everyone is demanding to put Mevaram Jain in jail. Barmer, Mevaram Jain, put Mevaram in jail… these hashtags are in constant trading on Twitter.

The victim made allegations against the police: The victim has made serious allegations against the police. The victim says that even after 20 days of the FIR, no action has been taken against the accused policemen and influential people. Let us tell you that the victim had registered a case against 9 people including former MLA Mevaram Jain under 18 sections including POCSO, gang rape, in which the names of Barmer Kotwal Gangaram Khawa, Dawood Khan and Barmer DSP Anand Singh Rajpurohit are also included. For this reason the police is delaying action.

At the same time, SP Digant Anand said that we have not yet received the report from Jodhpur Police, and after the report comes, action will be taken as per rules. Jodhpur West DSP Gaurav Yadav says that a case has been registered against the policemen at Rajiv Gandhi Nagar police station, and further action will be taken after the investigation is completed.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT