बीकानेर: चुनावी दिन भाजपा समर्थकों पर तोड़फोड़ का आरोप, 27 नामजदों पर मामला दर्ज

 0
बीकानेर: चुनावी दिन भाजपा समर्थकों पर तोड़फोड़ का आरोप, 27 नामजदों पर मामला दर्ज

 

बीकानेर: चुनावी दिन भाजपा समर्थकों पर तोड़फोड़ का आरोप, 27 नामजदों पर मामला दर्ज

बीकानेर। मतदान वाले दिन नोखा के काकड़ा गांव में भाजपाइयों पर गाड़ियों में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुए 27 नामजद व अन्य पर जसरासर थाने में केस दर्ज कराया गया है। बीकानेर के अंसल सुशांत सिटी में रहने वाले सीताराम डूडी की ओर से जसरासर थाना पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है 

कि 25 नवंबर को वह अपनी गाड़ी से नोखा के काकड़ा गांव में रिश्तेदार के यहां जा रहा था। काकड़ा में गाड़ी के आगे 30-32 लोग आ गए और रोक लिया। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थक बताते हुए गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। उसके पीछे चल रही तीन अन्य गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। सीताराम व बनिया गांव के सुन्दर बैरड के साथ भी मारपीट की।

 मारपीट और तोड़फोड़ करने वालों में दवेन्द्र, संतोष, राजाराम, राकेश, पप्पूराम, श्रवण, पूनमचंद, प्रदीप उर्फ अदिया, महेश, सुन्दरलाल, विकास लढ़ा, देवेन्द्र, राकेश, श्यामसुन्दर, पप्पूराम, मनफूल, भंवरलाल, प्रदीप, राकेश, सुन्दरलाल, विक्रम, मुनीराम, संतराम, संपतराम, बजरंग, धर्मपाल व 5-6 अन्य शामिल थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर एएसआई भागीरथराम को जांच सौंपी है।

Bikaner: BJP supporters accused of sabotage on election day, case registered against 27 nominees

Bikaner. A case has been registered at Jasrasar police station against 27 named and others accusing BJP workers of vandalizing vehicles in Kakra village of Nokha on the day of voting. It has been stated in the report given to Jasrasar police station by Sitaram Dudi, resident of Ansal Sushant City, Bikaner.

That on November 25, he was going to his relative's place in Kakra village of Nokha in his car. 30-32 people came in front of the vehicle in Kakra and stopped it. He broke the glass of the car claiming to be a supporter of the Congress candidate. Three other vehicles following him were also vandalized. Sitaram and Sundar Baird of Bania village were also beaten up.

  Those who assaulted and vandalized were Devendra, Santosh, Rajaram, Rakesh, Pappuram, Shravan, Poonamchand, Pradeep alias Adiya, Mahesh, Sundarlal, Vikas Ladha, Devendra, Rakesh, Shyamsundar, Pappuram, Manphool, Bhanwarlal, Pradeep, Rakesh, Sundarlal, Vikram. , Muniram, Santram, Sampatram, Bajrang, Dharampal and 5-6 others were included. Police have registered the case and handed over the investigation to ASI Bhagirathram.