बीकानेर-जोधपुर डिस्कॉम ने काटे इतने कनेक्शन बकाया राजस्व वसूली के तहत कनेक्शन काटे गए

 0
बीकानेर-जोधपुर डिस्कॉम ने काटे इतने कनेक्शन बकाया राजस्व वसूली के तहत कनेक्शन काटे गए


बीकानेर-जोधपुर डिस्कॉम ने काटे इतने कनेक्शन बकाया राजस्व वसूली के तहत कनेक्शन काटे गए

बीकानेर। जोधपुर डिस्कॉम के नोखा के अंतर्गत बकाया राजस्व वसूली अभियान के तहत बुधवार को नोखा के रोडा रोड क्षेत्र में 5 लाख 50 हजार रुपए के बकाया को लेकर 17 बिजली कनेक्शन काटे गए। साथ ही 1.42 लाख रुपए के बकाया बिल मौके पर जमा करवाए गए। 

नोखा के राठी खेड़ी क्षेत्र में 2.67 लाख बकाया पर 13 बिजली कनेक्शन काटे गए। वहीं पांचू क्षेत्र में 4.69 लाख रुपए के बकाया पर 16 बिजली कनेक्शन काटे गए। सहायक अभियंता प्रमोद बारूपाल ने बताया कि राजस्व वसूली अभियान डोर-टू-डोर जारी है। बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई से बचने के लिए उपभोक्ता निगम कार्यालय में आकर या डिजिटल माध्यम से बिजली बिल जमा करवाएं।


   
   
   

Bikaner-Jodhpur Discom cut so many connections, connections were cut as part of recovery of outstanding revenue.

Bikaner. As part of Jodhpur Discom's revenue recovery campaign under Nokha, 17 electricity connections were disconnected in Roda Road area of Nokha on Wednesday due to outstanding of Rs 5 lakh 50 thousand. Also, outstanding bills worth Rs 1.42 lakh were deposited on the spot.

In Rathi Khedi area of Nokha, 13 electricity connections were disconnected for outstanding amount of Rs 2.67 lakh. Whereas in Panchu area, 16 electricity connections were disconnected due to the outstanding of Rs 4.69 lakh. Assistant Engineer Pramod Barupal said that the revenue collection campaign is going on door-to-door. To avoid the action of disconnecting the electricity connection, come to the Consumer Corporation office or deposit the electricity bill through digital medium.