राजस्थान में बोले पंडित धीरेंद्र शास्त्री हम शांत नहीं बैठेंगे, जानिये ऐसा क्यों बोले बाबा बागेश्वर धाम

 0
राजस्थान में बोले पंडित धीरेंद्र शास्त्री हम शांत नहीं बैठेंगे, जानिये ऐसा क्यों बोले बाबा बागेश्वर धाम

राजस्थान में बोले पंडित धीरेंद्र शास्त्री हम शांत नहीं बैठेंगे, जानिये ऐसा क्यों बोले बाबा बागेश्वर धाम

राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे भारत में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के नाम को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री वर्तमान में राजस्थान आए हुए हैं। वह यहां जालौर जिले के भीनमाल इलाके में नीलकंठ महादेव मंदिर की प्रथम वर्षगांठ कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री यहां राम कथा भी कर रहे हैं।


हम शात नहीं बैठेंगे
इसी दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों को कहा कि हम तब तक शांत नहीं बैठेंगे जब तक कि भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बन जाता। अब तो वैसे भी हमारी ताकत डबल हो गई है इसलिए अब हम भारत में क्रांति लाकर रहेंगे।

1400 साल पहले हुई थी यहां नीलकंट महादेव की स्थापना
शास्त्री ने कहा कि ध्यान से ज्ञान की यात्रा करनी चाहिए और शव से शिव की यात्रा करनी चाहिए। उन्होंने भीनमाल के लिए कहा कि यह तो महाकवि माघ की धरती है। इसी धरती पर 1400 साल पहले नीलकंठ महादेव की स्थापना की गई थी।

पहले भी राजस्थान आए बाबा बागेश्वर
यह पहला मौका नहीं है जब पंडित धीरेंद्र शास्त्री राजस्थान आए हो। इसके पहले भी वह कई बार राजस्थान आ चुके हैं। बीते साल वह राजस्थान के सीकर और कोटा जिले में आए थे। दोनों ही जगह उन्होंने राम कथा का वाचन किया था।

पर्ची निकालकर बताते हैं भविष्य
पंडित धीरेंद्र शास्त्री को पर्ची वाले बाबा के नाम से जाना जाता है। जो खुद ही सभा के बीच से लोगों को अपने पास बुलाते हैं और फिर उनके भविष्य के बारे में पर्चा लिखकर बताते हैं।


   
   
   

Pandit Dhirendra Shastri said in Rajasthan that we will not sit quietly, know why Baba Bageshwar Dham said this

The name of Pandit Dhirendra Shastri needs no introduction not only in Rajasthan but throughout India. Pandit Dhirendra Shastri is currently in Rajasthan. He is participating in the first anniversary program of Neelkanth Mahadev Temple in Bhinmal area of Jalore district here. Pandit Dhirendra Shastri is also doing Ram Katha here.


we will not sit still
Meanwhile, Pandit Dhirendra Shastri told the people that we will not rest until India becomes a Hindu nation. Now anyway, our strength has doubled, so now we will bring revolution in India.

Neelkant Mahadev was established here 1400 years ago.
Shastri said that one should travel to knowledge through meditation and one should travel to Shiva through the dead body. He said to Bhinmal that this is the land of great poet Magh. Neelkanth Mahadev was established on this land 1400 years ago.

Baba Bageshwar came to Rajasthan earlier also
This is not the first time that Pandit Dhirendra Shastri has come to Rajasthan. Even before this he had come to Rajasthan many times. Last year he had come to Sikar and Kota districts of Rajasthan. He recited Ram Katha at both the places.

The future is told by taking out a slip of paper
Pandit Dhirendra Shastri is known as Parchi wale Baba. Who himself calls people to himself from the middle of the meeting and then writes a pamphlet telling them about their future.