LIC पर फायदे का झांसा देकर महिला को जाल में फांसा,ऑनलाइन व चेक से 38 लाख रूपये ठगे

 0
LIC पर फायदे का झांसा देकर महिला को जाल में फांसा,ऑनलाइन व चेक से 38 लाख रूपये ठगे

एलआईसी पर फायदे का झांसा देकर महिला को जाल में फांसा,ऑनलाइन व चेक से 38 लाख रूपये ठगे


बीकानेर।एलआईसी पॉलिसी में लाखों रुपए के फायदे का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक तलाकशुदा महिला से 38 लाख रुपए से अधिक की ठगी कर ली। इस संबंध में पोखर क्वार्टर रानीबाजार निवासी पीडि़ता किरण बाला पत्नी भगवानदास ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में परिवाद दिया, जिसके बाद साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया।परिवादिया ने बताया कि 17 अगस्त को सचिन चौहान नाम के व्यक्ति का उसके पास फोन आया, जो खुद को दिल्ली का रहने वाला और फंड मैनेजर बता रहा था। आरोपी ने एलआईसी पॉलिसी के बारे में बताते हुए कहा कि तीन लाख 60 हजार 510 रुपए का फायदा है। यह बेनीफिट लिया क्यों नहीं। इसके बाद उसने एक नंबर देते हुए एलआईसी मुंबई ऑफिस में एचओडी से बात करने को कहा। आरोपी की ओर से दिए नंबरों से बात की, तो पुनीत भार्गव व प्रभुदयाल पाठक से बात हुई।


आरोपी प्रभुदयाल ने खुद को एचओडी बताया। उन्होंने कहा कि पॉलिसी का फायदा लेने के लिए 32 हजार 510 रुपए भेजो। एक सरकारी व सिक्यूरिटी बॉंन्ड बनेगा। तब उन्हें फोनपे से रुपए भेज दिए। दो दिन बाद फिर फोन आया कि 72 हजार 500 रुपए और भेजो। इसके बाद आरोपियों ने कहा कि लाइफ टाइम 80 हजार रुपए महीना पेंशन देंगे। इसके लिए चार लाख रुपए सिक्योरिटी के देने पड़ेंगे। पीडि़ता ने वह रुपए भी भेज दिए।


ऐसे गए हाथ से रुपए
इसके बाद आईपीओ देने के नाम पर छह लाख 87 हजार 500 रुपए मांगे। नौ सितंबर को चार लाख 49 हजार 500 रुपए भेजे। 30 सितंबर को सुधीर चौहान नाम के व्यक्ति का फोन आया कि आरबीआई ने पेमेंट रोक दिया है। आरोपियों ने 1 करोड़ 63 लाख 43 हजार 337 रुपए देने का भरोसा दिलाया। ऐसे करते-करते आरोपियों ने उससे 38 लाख 53 हजार रुपए की ठगी कर ली। पीडिता को ठगी का अहसास तब हुआ, जब आरोपी 1 करोड़ 63 लाख 43 हजार 337 रुपए की राशि देने में आनाकानी करने लगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Woman lured by luring benefits on LIC, cheated of Rs 38 lakh through online and cheque.


Bikaner: Cyber ​​thugs cheated a divorced woman of more than Rs 38 lakh by promising her benefits of lakhs of rupees in LIC policy. In this regard, the victim Kiran Bala, wife of Bhagwandas, resident of Pokhar quarter, Ranibazar, lodged a complaint in the office of the Superintendent of Police, after which a case was registered in the cyber police station. The complainant told that on August 17, she received a call from a person named Sachin Chauhan, who himself He was said to be a resident of Delhi and a fund manager. While explaining about the LIC policy, the accused said that there is a benefit of Rs 3 lakh 60 thousand 510. Why not take this benefit? After this he gave a number and asked to talk to the HOD in LIC Mumbai office. When I contacted the numbers given by the accused, I spoke to Punit Bhargava and Prabhudayal Pathak.


Accused Prabhudayal identified himself as HOD. He said to send Rs 32 thousand 510 to avail the benefit of the policy. A government and security bond will be created. Then sent him the money through PhonePe. Two days later a call came again asking to send Rs 72 thousand 500 more. After this the accused said that they will give life time pension of Rs 80 thousand per month. For this, four lakh rupees will have to be paid as security. The victim also sent that money.


This is how the money went away
After this, in the name of giving IPO, he asked for Rs 6 lakh 87 thousand 500. Sent four lakh 49 thousand 500 rupees on 9th September. On September 30, a call came from a person named Sudhir Chauhan that RBI had stopped the payment. The accused assured to pay Rs 1 crore 63 lakh 43 thousand 337. While doing this, the accused cheated him of Rs 38 lakh 53 thousand. The victim realized that she was cheated when the accused started refusing to pay the amount of Rs 1 crore 63 lakh 43 thousand 337. Police have registered the case and started investigation.