हथियार-नशा तस्कर सरगना समेत तीन गिरफ्तार,1 पिस्टल और 5 कारतूस सहित 2 गाड़ी भी बरामद,2 फरार आरोपियों की तलाश

 0
हथियार-नशा तस्कर सरगना समेत तीन गिरफ्तार,1 पिस्टल और 5 कारतूस सहित 2 गाड़ी भी बरामद,2 फरार आरोपियों की तलाश

हथियार-नशा तस्कर सरगना समेत तीन गिरफ्तार,1 पिस्टल और 5 कारतूस सहित 2 गाड़ी भी बरामद,2 फरार आरोपियों की तलाश

हनुमानगढ़। डीएसटी टीम की सहायता से रावतसर पुलिस ने गुरुवार को दो गाड़ी, 1 क्विंटल 71 किलो अवैध पोस्त, एक पिस्टल, पांच कारतूस सहित 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं, एस्कॉर्ट कर रही कार छोड़कर दो लोग फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने उनकी पहचान कर पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपियो से पूछताछ में जुटी हुई है।

एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि डीएसटी टीम की मदद से रावतसर पुलिस ने सूचना के आधार पर रावतसर नोहर रोड पर स्थित डेरा सत करतार के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान ब्रेजा कार आती हुई दिखाई दी। डीएसटी की सूचना के आधार पर पुलिस ने गाड़ी को रोक कर तलाशी ली तो उसमें तीन जने सवार थे। तीनों के पास से एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने ब्रेजा कार की तलाशी ली, तो उसमें एक क्विंटल 71 किलो अवैध पोस्त भरा हुआ था। पुलिस ने तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि दो लोग भागने में कामयाब रहे, लेकिन पुलिस ने उनकी भी पहचान कर मामले में नामजद किया गया है।

तीनों तस्कर जोधपुर जिले के निवासी
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि तीनों पकड़े गए तस्करों की पहचान जोधपुर जिले के निवासी के रूप में हुई है। पकड़े गए तस्करों बिशनाराम उर्फ विष्णु  पुत्र चोथाराम विश्नोई निवासी सोउओ की ढाणी रामडावास कला पुलिस थाना कापरडा जिला जोधपुर, धनराज  पुत्र रेशमाराम बिश्नोई निवासी रामडावास कला पुलिस थाना कापरडा जिला जोधपुर और अनिल उर्फ मिखा पुत्र जयकिशन बिश्नोई निवासी चिरढाणी पुलिस थाना पिपाड़ जिला जोधपुर के खिलाफ रावतसर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं, दो आरोपी जो गाड़ी एस्कॉर्ट कर रहे थे वो भागने में कामयाब रहे। उनकी पहचान सुनील पुत्र हनुमान बिश्नोई और हनुमान पुत्र बाबूराम निवासीगण रामडावास कला पीएस कापरडा जिला जोधपुर के रूप में हुई। जिनको भी पुलिस में मामले में नामजद कर तलाश शुरू कर दी है।

चोरी की गाड़ी से तस्करी, आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस
एसपी कप्तान सुधीर चौधरी ने बताया कि तस्करों के पास दो गाड़ी बरामद हुई है, उनमें से एक गाड़ी चोरी की भी है जिसका वो तस्करी में इस्तमाल कर रहे हैं। एसपी ने बताया कि हम पकड़े गए तीनों आरोपियो के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं की क्या उन पर पहले से भी कहीं मुकदमे दर्ज है या नहीं। पुलिस फरार हुए दोनों तस्करों के भी तलाश में जुट गई है।

Three arrested including arms and drug smuggler leader, 2 vehicles along with 1 pistol and 5 cartridges also recovered, search for 2 absconding accused

Hanumangarh. With the help of DST team, Rawatsar police on Thursday arrested three smugglers along with two vehicles, 1 quintal and 71 kg of illegal poppy, one pistol and five cartridges. At the same time, two people managed to escape leaving the escorting car. Police have started efforts to identify and arrest them. The police is busy interrogating the arrested accused.

SP Sudhir Chowdhary told that with the help of DST team, Rawatsar police had laid blockade near Dera Sat Kartar located on Rawatsar Nohar Road on the basis of information. Meanwhile, a Brezza car was seen coming. On the basis of the information of DST, the police stopped the vehicle and searched it, then there were three people in it. A pistol and five live cartridges were recovered from all three. When the police searched the Brezza car, one quintal 71 kg of illegal poppy was found in it. The police arrested all three smugglers. The SP said that two people managed to escape, but the police have also identified them and named them in the case.

All three smugglers are residents of Jodhpur district.
SP Sudhir Chaudhary said that the three arrested smugglers have been identified as residents of Jodhpur district. The arrested smugglers were Bishnaram alias Vishnu  s/o Chotharam Bishnoi r/o Souo ki Dhani Ramdawas Kala Police Station Kaparda district Jodhpur, Dhanraj  s/o Reshmaram Bishnoi r/o Ramdawas Kala Police Station Kaparda district Jodhpur and Anil alias Mikha  s/o Jaikishan Bishnoi r/o Rawatsar Police has registered a case under NDPS Act and Arms Act against Chirdhani Police Station Pipar District Jodhpur. Whereas, the two accused who were escorting the vehicle managed to escape. They were identified as Sunil s/o Hanuman Bishnoi and Hanuman s/o Baburam, residents of Ramdawas Kala PS Kaparda district Jodhpur. Whomever the police have named in the case, they have started the search.

Smuggling with stolen vehicle, police investigating criminal records
SP Captain Sudhir Chaudhary told that two vehicles have been recovered from the smugglers, one of them is also stolen which they are using in smuggling. The SP said that we are checking the criminal records of the three arrested accused whether they have already been booked or not. The police have also started searching for the two smugglers who escaped.