हथकड़ी पकड़े बैठे सिपाही सहित ट्रेन से कूदा बदमाश,अचानक गिरने से कॉन्स्टेबल बेहोश,फरार आरोपी की तैलाश में राजस्थान-एमपी बॉर्डर पर नाकाबंदी

 0
हथकड़ी पकड़े बैठे सिपाही सहित ट्रेन से कूदा बदमाश,अचानक गिरने से कॉन्स्टेबल बेहोश,फरार आरोपी की तैलाश में राजस्थान-एमपी बॉर्डर पर नाकाबंदी

हथकड़ी पकड़े बैठे सिपाही सहित ट्रेन से कूदा बदमाश,अचानक गिरने से कॉन्स्टेबल बेहोश,फरार आरोपी की तैलाश में राजस्थान-एमपी बॉर्डर पर नाकाबंदी

राजस्थान के धौलपुर में एक बदमाश हथकड़ी सहित सिपाही को साथ लेकर चलती ट्रेन से कूद गया। अचानक गिरने से पुलिसकर्मी बेहोश हो गया और बदमाश मौके से फरार हो गया। यह वारदात गुरुवार शाम करीब 4 बजे मुरैना (मध्य प्रदेश) के सराय छोला थाना क्षेत्र में हेतमपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई। धौलपुर (राजस्थान) पुलिस के साथ ही मुरैना पुलिस ने बदमाश की तलाश में सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया है।

जानकारी के अनुसार, धौलपुर पुलिस ने पिछले दिनों शातिर वाहन चोर अजीत उर्फ बनिया गुर्जर निवासी नीम वसई थाना कोतवाली को वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मुरैना के कोर्ट में गुरुवार को बदमाश की पेशी थी। इस वजह से पुलिस लाइन से हेड कॉन्स्टेबल लखूराम, कॉन्स्टेबल हरदेव, विनोद और भंवर सिंह बदमाश को ट्रेन से मुरैना ले गए थे।

 तारीख पेशी करने के बाद पुलिसकर्मी बदमाश को हथकड़ी सहित ट्रेन से धौलपुर ला रहे थे। हेतमपुर (मुरैना) रेलवे स्टेशन पार करने के बाद बदमाश हथकड़ी पकड़ कर बैठे सिपाही हरदेव को साथ लेकर चलती ट्रेन से कूद गया। जहां पर यह वारदात हुई वह जगह राजस्थान की सीमा से 12 किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश में है।

ठिकानों पर लगातार दी जा रही दबिश
ट्रेन में मौजूद पुलिसकर्मियों ने रास्ते में ट्रेन को रुकवाकर फरार बदमाश की तलाश शुरू कर उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी। बदमाश के फरार होने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश मीणा के नेतृत्व में धौलपुर और मुरैना की पुलिस सर्चिंग ऑपरेशन चलाए हुए है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि घटना को लेकर विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस की टीम लगातार बदमाश के ठिकानों पर दबिश दे रही है।

बाल संप्रेषण गृह से कई बार हुआ फरार
पुलिस गिरफ्त से भागा बदमाश अजीत उर्फ बनिया गुर्जर जब नाबालिग था तभी से वह वाहन चोरी की वारदातें करने लगा था। सूत्रों की मानें तो गत दो से तीन वर्षों में आरोपी बाल संप्रेषण गृह से भी तीन बार फरार हो चुका था। उसे गिरफ्तार करने में हर बार पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया था
अजीत उर्फ बनिया गुर्जर वर्ष 2022 में 18 वर्ष का हो गया था। उसे वर्ष 2023 में मचकुंड चौकी प्रभारी कृष्ण अवतार ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

The miscreant jumped from the train along with the handcuffed constable, constable unconscious due to sudden fall, blockade on Rajasthan-MP border in search of the absconding accused

In Dholpur, Rajasthan, a miscreant jumped from a moving train along with a handcuffed policeman. The policeman became unconscious due to the sudden fall and the miscreant fled from the spot. This incident took place at around 4 pm on Thursday evening near Hetampur railway station in Sarai Chhola police station area of Morena (Madhya Pradesh). Along with Dholpur (Rajasthan) Police, Morena Police has started a search operation in search of the miscreant.

According to the information, Dholpur police had recently arrested the vicious vehicle thief Ajit alias Baniya Gurjar, resident of Neem Vasai Police Station Kotwali and sent him to jail in the case of vehicle theft. The scumbag was produced in Morena's court on Thursday. For this reason, Head Constable Lakhuram, Constable Hardev, Vinod and Bhanwar Singh from the police line took the criminal to Morena by train.

  After presenting the date, the policemen were bringing the criminal to Dholpur by train along with handcuffs. After crossing Hetampur (Morena) railway station, the miscreant jumped from the moving train taking handcuffed constable Hardev with him. The place where this incident took place is in Madhya Pradesh, 12 kilometers away from the Rajasthan border.

Constant raids on bases
The policemen present in the train stopped the train on the way and started searching for the absconding criminal and informed the higher authorities about the matter. After the escape of the criminal, the police of Dholpur and Morena are conducting a search operation under the leadership of Additional Superintendent of Police Omprakash Meena. Additional Superintendent of Police Omprakash Meena said that a detailed investigation is being conducted into the incident. The police team is constantly raiding the hideouts of the miscreants.

Absconded many times from child communication home
The criminal Ajit alias Baniya Gurjar, who escaped from police custody, started committing vehicle thefts when he was a minor. If sources are to be believed, the accused had absconded from the child care home thrice in the last two to three years. Every time the police had to struggle hard to arrest him.

was caught with illegal weapons
Ajit alias Bania Gurjar had turned 18 in the year 2022. In the year 2023, Machkund outpost in-charge Krishna Avtar arrested him with illegal weapons and sent him to jail.