राजस्‍थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत को हुआ कारोना, एक साथ 2 बीमारियों की चपेट में आए

 0
राजस्‍थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत को हुआ कारोना, एक साथ 2 बीमारियों की चपेट में आए
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

राजस्‍थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत को हुआ कारोना, एक साथ 2 बीमारियों की चपेट में आए

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. गहलोत ने कहा कि वे पिछले कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित थे और शुक्रवार को चिकित्सकों की सलाह पर कराई गयी जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. गहलोत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पिछले कुछ दिनों से बुखार होने के कारण आज डॉक्टर की सलाह पर जांच करवाई, जिसमें कोविड और स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है. इस कारण अगले सात दिन तक मुलाकात नहीं कर सकूंगा. इस बदलते मौसम में आप सब भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.’’

अशोक गहलोत की सरकार बीते साल दिसंबर में गिर गई थी. इसके बाद राज्‍य में भजनलाल शर्मा के नेतृत्‍व वाली बीजेपी की सरकार बनी. अशोक गहलोत एंड कंपनी को चुनावों में बुरी तरह से शिकस्‍त का सामना करना पड़ा. सचिन पायलट के साथ उनका विवाद किसी से छुपा नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो स्‍वयं राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी गहलोत के काम करने के तरीके से खुश नहीं थे. यही वजह है कि लंबे वक्‍त तक वो राज्‍य में चुनाव प्रचार के लिए भी नहीं आए.


   
   
   

Former Rajasthan CM Ashok Gehlot got Corona, affected by 2 diseases simultaneously

Former Chief Minister of Rajasthan Ashok Gehlot has been confirmed to be infected with Corona virus. Gehlot said that he was suffering from fever for the last few days and the test conducted on the advice of doctors on Friday confirmed that he was infected with Corona virus. Gehlot posted on the social media platform Because of this I will not be able to meet for the next seven days. In this changing season, all of you should also take care of your health.

Ashok Gehlot's government fell in December last year. After this, BJP government led by Bhajanlal Sharma was formed in the state. Ashok Gehlot and Company had to face a crushing defeat in the elections. His dispute with Sachin Pilot is not hidden from anyone. If media reports are to be believed, even Rahul Gandhi and Sonia Gandhi themselves were not happy with Gehlot's way of working. This is the reason why he did not even come to the state for election campaign for a long time.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT