ईडी द्वारा प्राइवेट लॉकरों पर रेड, लॉकर सर्च में 50 से ज्यादा हाई प्रोफाइल व्यक्तियों और सरकारी अफसरों के नाम, सीसीटीवी फुटेज भी लिया गया

गणपति प्लाजा के प्राइवेट लॉकर्स पर चल रहे सर्च आपरेशन में शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लॉकर मालिकों की लिस्ट लेकर रवाना हुई। इसमें शहर के पचास से अधिक हाई प्रोफाइल लोगों के नाम शामिल हैं।

 0
ईडी द्वारा प्राइवेट लॉकरों पर रेड, लॉकर सर्च में 50 से ज्यादा हाई प्रोफाइल व्यक्तियों और सरकारी अफसरों के नाम, सीसीटीवी फुटेज भी लिया गया

ईडी द्वारा प्राइवेट लॉकरों पर रेड, लॉकर सर्च में 50 से ज्यादा हाई प्रोफाइल व्यक्तियों और सरकारी अफसरों के नाम, सीसीटीवी फुटेज भी लिया गया

जयपुर। गणपति प्लाजा के प्राइवेट लॉकर्स पर चल रहे सर्च आपरेशन में शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लॉकर मालिकों की लिस्ट लेकर रवाना हुई। इसमें शहर के पचास से अधिक हाई प्रोफाइल लोगों के नाम शामिल हैं। ईडी ने यहां के सीसीटीवी फुटेज भी लिए हैं। ताकि यह खुलासा हो सके कि किसी ने छद्म नाम से तो लॉकर नहीं खोल रखा है। कार्रवाई में ईडी के साथ आयकर विभाग के अधिकारी भी शामिल थे। कुछ लॉकर्स उनके मालिकों के सामने खुलवाने की सूचना है, हालांकि ईडी ने लॉकर्स के आपरेट करने की बात से इनकार किया है।

ईडी जोड़ रही तार से तार: ईडी पिछले छह माह से राज्य में काफी सक्रिय है। ईडी पेपर लीक मामले में हुए लेन-देन की प्रक्रिया के तार से तार जोड़ रही है। अभी तक इस मामले में जितनी भी जप्ती हुई है, उसमें ज्यादातर गोल्ड बार्स का मिलना ईडी के लिए भी पहेली बना हुआ है। दरअसल इस घोटाले में कैश की जगह सोने के लेन-देन का ज्यादा अंदेशा है।

सीपी सिंह के घर भी ईडी की दबिश: इससे पहले शुक्रवार को सासंद किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाया था कि यहां पर डीओआईटी के जीजीएम सीपी सिंह के भी 5 लॉकर हैं, जिसमें भ्रष्टाचार के करोड़ों रुपए छिपाकर रखे गए हैं। शनिवार सुबह ईडी के अधिकारी जीजीएम सीपी सिंह के सी स्कीम स्थित आवास पहुंचे। इस दौरान नौकर घर पर था, जिसने गेट पर ताला लगा रखा था। पुलिसकर्मियों के धमकाने के बाद नौकर ने गेट खोला और सीपी सिंह से बात कराई। इसके बाद ईडी ने सीपी सिंह के घर पर सर्च की और कुछ दस्तावेज लेकर रवाना हो गई।

500 लॉकर खाली: गणपति प्लाजा स्थित रोयरा सेफ्टी वाॅल्ट एक प्राइवेट लॉकर फैसिलिटी है। इस तरह की जयपुर में करीब 50 लॉकर फैसिलिटी हैं, जो एग्रीमेंट के तहत सेफ वॉल्ट मुहैया कराती है। रोयरा सेफ्टी वाल्ट में कुल 1100 लॉकर हैं, जिनमें 500 खाली हैं। ईडी सूत्रों की मानें तो यहां ज्यादातर हाई प्रोफाइल के लोगों के अकाउंट हैं। 

MyCityDilse को फॉलो करे 


✅ MyCityDilse News Channel

✅ MyCityDilse News Group

आखिर क्यों लेते हैं प्राइवेट लॉकर
राजस्थान पत्रिका ने करीब एक दर्जन लॉकर मालिकों से बात की, तो पता चला इस तरह की फैसिलिटी को आॅपरेट करना काफी आसान होता है। दरअस, बैंकों में काफी छुट्टी और समय की पाबंद होती है। यहां रात आठ बजे तक आप आॅपरेट कर सकते हैं, कई बार लॉकर के साइज का भी मामला रहता है, ये लॉकर बैंकों के लॉकर्स से बडे हैं।

कारोबारी भी कर रहे विरोध: इस कार्रवाई के बाद जयपुर के उद्योग संगठन भी सक्रिय हो गए हैं। उनका कहना है कि इस तरह लॉकर आपरेट करना गलत है। कई प्रतिनिधि इस मामले को लेकर सरकार के बडे अधिकारियों और नेताओं से भी मिले।

बैंकिंग विशेषज्ञों ने कहा, कोई गाइडलाइन नहीं: आरबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्राइवेट लॉकर पर बैंक की कोई गाइडलाइन नहीं है। ये ग्राहक और कंपनी के बीच का एग्रीमेंट है।

किरोड़ी पर 500 करोड़ का दावा करूंगा: खोड़निया
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने कांग्रेस नेता दिनेश खोडनिया व उनके रिश्तेदार के यहां कार्रवाई के बाद सागवाड़ा से शुक्रवार देर रात रवानगी की। उधर, खोडनिया ने दूसरे दिन शनिवार को चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि सांसद किरोड़ीलाल मीणा की गतिविधियां जांच का विषय हैं। उन्होंने कितनी शिकायतों में मेल मिलाप किया, जांच होनी चाहिए। मैं किरोड़ीलाल से मिलने निकला हूं, वे कॉल नहीं उठा रहे। जयपुर में रू-ब-रू मिलूंगा। छवि खराब करने को लेकर 500 करोड़ का दावा करूंगा। ईडी को बाबूलाल कटारा या अन्य किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के साथ संबंध के दस्तावेज नहीं मिले। कटारा की नियुक्ति पूरे संभाग के नेताओं की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने की थी। उनके चयन में किसी एक व्यक्ति का हाथ नहीं है।


कांग्रेस नेता खोडनिया ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में यह आरोप लगाए। कहा कि ईडी की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। बाबूलाल कटारा करीब 6 माह से गिरफ्तार है, जिससे उनका संबंध नहीं है। ईडी की कार्रवाई आचार संहिता लगने के बाद ही क्यों की गई, यह सवाल खड़ा होता है। उन्होंने रिश्तेदार अशोक जैन के यहां छापे के बारे में कहा कि 1996-97 में बाबूलाल कटारा बीडीओ थे। उस दौरान अशोक जैन भी साथ थे। ईडी ने तार जोडऩे का प्रयास किया, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा।

MyCityDilse को फॉलो करे 


✅ MyCityDilse News Channel

✅ MyCityDilse News Group

ED raids private lockers, names of more than 50 high profile individuals and government officials found in locker search, CCTV footage also taken

Jaipur. In the ongoing search operation on private lockers of Ganpati Plaza, the Enforcement Directorate (ED) on Saturday left with the list of locker owners. It includes the names of more than fifty high profile people of the city. ED has also taken CCTV footage from here. So that it can be revealed that no one has opened the locker under a pseudonym. Along with ED, Income Tax Department officials were also involved in the action. There is information about some lockers being opened in front of their owners, although ED has denied operating the lockers.

ED is connecting wire to wire: ED has been very active in the state for the last six months. ED is linking the process of transactions in the paper leak case. Of all the seizures made in this case so far, finding most of the gold bars has remained a puzzle for the ED. Actually, in this scam there is more possibility of transaction of gold instead of cash.

ED raids CP Singh's house too: Earlier on Friday, MP Kirori Lal Meena had alleged that DOIT GGM CP Singh also has 5 lockers here, in which crores of rupees of corruption are kept hidden. On Saturday morning, ED officials reached the residence of GGM CP Singh in C Scheme. During this time, the servant was at home, who had locked the gate. After being threatened by the policemen, the servant opened the gate and made him talk to CP Singh. After this, ED searched CP Singh's house and left with some documents.

500 Lockers Vacant: Royra Safety Vault located at Ganpati Plaza is a private locker facility. There are around 50 such locker facilities in Jaipur, which provide safe vaults under agreement. Royra Safety Vault has a total of 1100 lockers, out of which 500 are empty. If ED sources are to be believed, most of the high profile people have accounts here.


Why do you buy a private locker?
Rajasthan Patrika talked to about a dozen locker owners and found out that it is quite easy to operate such a facility. Actually, there are a lot of holidays and punctuality in banks. Here you can operate till 8 pm, sometimes the size of the locker is also an issue, these lockers are bigger than the lockers of banks.

Businessmen are also protesting: After this action, industry organizations of Jaipur have also become active. He says that it is wrong to operate the locker like this. Many representatives also met senior government officials and leaders regarding this matter.


Banking experts said, no guidelines: A senior RBI official said that the bank has no guidelines on private lockers. This is an agreement between the customer and the company.

Will claim Rs 500 crore on Kirori: Khodnia
The Enforcement Directorate (ED) team left Sagwara late on Friday night after taking action against Congress leader Dinesh Khodniya and his relative. On the other hand, Khodniya broke his silence the next day on Saturday. He said that the activities of MP Kirodilal Meena are a matter of investigation. There should be an investigation as to how many complaints he reconciled. I have gone out to meet Kirodilal, he is not picking up the call. Will meet face to face in Jaipur. I will claim Rs 500 crore for tarnishing the image. ED did not find documents linking Babulal Katara or any other suspect. Katara was appointed by the state government on the recommendation of leaders from the entire division. No single person has a hand in their selection.


Congress leader Khodnia made these allegations in a press conference on Saturday. Said that ED's action is politically motivated. Babulal Katara has been arrested for about 6 months, with whom he has no connection. The question arises why ED's action was taken only after the implementation of the code of conduct. Regarding the raid at the place of relative Ashok Jain, he said that Babulal Katara was BDO in 1996-97. Ashok Jain was also with him during that time. ED tried to connect the wires, but nothing happened.