राजस्थान में 72 आईएएस और 121 आरएएस के तबादले, देखें पूरी ट्रांसफर लिस्ट

 0
राजस्थान में 72 आईएएस और 121 आरएएस के तबादले, देखें पूरी ट्रांसफर लिस्ट
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

राजस्थान में 72 आईएएस और 121 आरएएस के तबादले, देखें पूरी ट्रांसफर लिस्ट

भजनलाल सरकार ने पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 72 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। देर रात जारी हुई लिस्ट में 32 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। वहीं, कई बड़े विभागों के मुखिया भी चेंज हुए हैं। इसके साथ ही राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के भी 121 अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी हुई है।

देर रात जारी हुई सूची में बड़ी संख्या में जिला कलक्टर का तबादले हुए है। बीकानेर के ADM अब कपिल यादव होंगे इसके साथ ही इनको मिला नया चार्ज चूरू कलक्टर सिद्धार्थ सियाग होंगे मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव, गौरव अग्रवाल होंगे जोधपुर कलक्टर, नमित मेहता होंगे भीलवाड़ा कलक्टर, कानाराम होंगे हनुमानगढ़ कलेक्टर ,कल्पना अग्रवाल होंगी बहरोड़ कोटपूतली कलेक्टर इसके साथ ही इस लिस्ट में बीकानेर कलेक्टर का तबादला नही हुआ है। जिसे ये साफ दिख रहा है कि विधानसभा चुनाव में जिस तरीके से काम हुआ उसका असर दिखाई दे रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले शायद ही सरकार बीकानेर कलेक्टर, एसपी, और आईजी के ट्रान्सफर करे।

राजस्थान में शुक्रवार को शाम 5 बजे मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हुआ।

देर रात करीब 2 बजे 121 आरएएस और 72 आईएएस अफसरों के तबादलों की लिस्ट जारी की गई।

आईएएस अफसरों की तबादला सूची में करीब 33 जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए हैं।

सीएम भजनलाल शर्मा ने सरकार बनते ही ये पहला प्रशासनिक फेरबदल किया है। जिसमें थोक बंद तरीके से तबादले किए गए हैं।

राजस्थान के उन जिलों से भी आईएएस और आरएएस अफसरों को बदल दिया है। जहां हालही गहलोत सरकार ने अफसर तैनात किए थे।

संभावना व्यक्त की जा रही है कि जल्द ही पुलिस महकमें में भी थोकबंद तरीके से तबादले होने की संभावना है। जिसकी लिस्ट जल्द ही जारी हो जाएगी।

यहां से देखें 72 आईएएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट

Transfer of 72 IAS and 121 RAS in Rajasthan, see complete transfer list

In the first major administrative reshuffle, the Bhajan Lal government has transferred 72 officers of the Indian Administrative Service (IAS). Collectors of 32 districts have been changed in the list released late night. At the same time, heads of many big departments have also changed. Along with this, transfer list of 121 officers of Rajasthan Administrative Service (RAS) has also been released.

A large number of District Collectors have been transferred in the list released late night. Bikaner's ADM will now be Kapil Yadav, along with this he got a new charge, Churu Collector Siddharth Siyag will be Joint Secretary to the Chief Minister, Gaurav Aggarwal will be Jodhpur Collector, Namit Mehta will be Bhilwara Collector, Kanaram will be Hanumangarh Collector, Kalpana Aggarwal will be Behror Kotputli Collector. Bikaner Collector has not been transferred in this list. It is clearly visible that the effect of the way the work was done in the assembly elections is visible. The government is unlikely to transfer Bikaner Collector, SP and IG before the Lok Sabha elections.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT