राजस्थान गवर्नर कलराज मिश्र ने किया पीएम मोदी का स्वागत, इस कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रधानमंत्री

 0
राजस्थान गवर्नर कलराज मिश्र ने किया पीएम मोदी का स्वागत, इस कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रधानमंत्री
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

राजस्थान गवर्नर कलराज मिश्र ने किया पीएम मोदी का स्वागत, इस कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रधानमंत्री

58वें डीजीपी-आईजीपी नेशनल कांफ्रेंस के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर पहुंच गए हैं। राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुके देकर राजभवन में पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान राजस्थान के चीफ मिनिस्टर भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहे। जयपुर में ही तीन दिवसीय डीजीपी-आईजीपी नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है, जिसमें देश के टॉप पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल रहेंगे।

500 से ज्यादा पुलिस अधिकारी रहेंगे मौजूद
जयपुर में आयोजित 58वें डीजीपी-आईजीपी नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन हाइब्रिड मोड पर हो रहा है, जिसमें देश भर के 500 से ज्यादा सीनियर पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा भी दूसरे अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्य से इस आयोजन से जुड़ेंगे। कार्यक्रम के दौरान ही गृह मंत्री अमित शाह शानदार सेवा करने वाले आईबी अधिकारियों को पुलिस पदक देंगे। इसके अलावा सबसे बेहतर काम करने वाले तीन पुलिस थानों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। गृह मंत्री उन सुरक्षाकर्मियों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, जिन्होंने देश की सेवा करते हुए अपना सर्वोच्च दिया और जीवन का बलिदान तक कर दिया।

अमृतकाल मना रहा है देश
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 2023 में भारत अमृतकाल में प्रवेश कर चुका है। इस दौरान भारत को दो बड़े काम करने हैं। पहला नई शिक्षा नीति को सही तरीके से लागू करना है। इसके अलावा तीन नए आपराधिक कानूनों को भी ब्रिटिश कानून की जगह पर स्थापित करना है। अमित शाह ने कहा कि नए कानूनों का उद्देश्य भारत के लोगों को न्याय देना है। गृह मंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि एसएचओ से लेकर डीजीपी लेवल तक नई तकनीकी को अपग्रेड करना है, ताकि नई चुनौतियों का सामना आसानी से किया जा सके। इन मुद्दों के अलावा भारत की आतंरिक सुरक्षा, आतंकवाद, ड्रग तस्करी, साइबर क्राइम के मसले पर भी रणनीति तैयार की जाएगी।

Rajasthan Governor Kalraj Mishra welcomed PM Modi, Prime Minister will attend this program

Prime Minister Narendra Modi has reached Jaipur for the 58th DGP-IGP National Conference. Governor Kalraj Mishra welcomed PM Modi at Raj Bhavan by giving him bouquet. During this, Chief Minister of Rajasthan Bhajanlal Sharma was also present. A three-day DGP-IGP National Conference has been organized in Jaipur itself, in which top police officers of the country will be present. PM Narendra Modi, Home Minister Amit Shah and National Security Advisor Ajit Doval will also participate in the program.

More than 500 police officers will be present
The 58th DGP-IGP National Conference held in Jaipur is being organized on hybrid mode, in which more than 500 senior police officers from across the country will be present. Apart from this, other officials will also join this event through video conferencing. During the program itself, Home Minister Amit Shah will give police medals to IB officers who have done excellent service. Apart from this, three police stations doing the best work will also be rewarded. The Home Minister will also pay tribute to those security personnel who gave their utmost and even sacrificed their lives while serving the country.

The country is celebrating Amrit Kaal
Union Home Minister Amit Shah said that India has entered Amritkal in 2023. During this period, India has to do two big things. The first is to implement the new education policy properly. Apart from this, three new criminal laws are also to be established in place of British law. Amit Shah said that the purpose of the new laws is to provide justice to the people of India. The Home Minister also emphasized that new technology has to be upgraded from SHO to DGP level, so that new challenges can be faced easily. Apart from these issues, a strategy will also be prepared on the issues of India's internal security, terrorism, drug smuggling, cyber crime.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT