ट्रेलर के साथ घुसी कार, चेक पोस्ट की पुलिस टीम ने बड़ा हादसा रोका

 0
ट्रेलर के साथ घुसी कार, चेक पोस्ट की पुलिस टीम ने बड़ा हादसा रोका

राजस्थान: ट्रेलर के साथ घुसी कार, चेक पोस्ट की पुलिस टीम ने बड़ा हादसा रोका

राजलदेसर से श्री डूंगरगढ़ की तरफ आ रहे एक ट्रेलर के पीछे चल रही अल्टो कार ट्रक के पीछे घुस गई और ट्रक चालक को पता ही नहीं लगा और वह चुरू जिले की सीमा से बीकानेर जिले की सीमा की तरफ लगातार बढ़ता रहा। मिली जानकारी के अनुसार करीबन दो किलोमीटर तक कार को ट्रेलर घसीट कर ले जाता रहा और कार में सवार लोग चिल्लाते रहे ।

श्रीडूंगरगढ़ सीमा की चेक पोस्ट कितासर के पास मौजूद पुलिस टीम ने दौड़कर ट्रेलर को रुकवाया और घायलों को बाहर निकाला एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा। आज यह चेक पोस्ट नहीं होती तो शायद यहां एक बड़ा हादसा हो जाता।

 रात्रि कालीन ड्यूटी पर मौजूद RAC के हेड कॉन्स्टेबल हरिराम पुलिस थाना सेरूणा के कांस्टेबल रामनिवास कांस्टेबल सुभाष चंद्र कांस्टेबल प्रमोद कांस्टेबल विनोद कुमार कांस्टेबल दीपेंद्र की ड्यूटी चेक पोस्ट पर लगी हुई थी और पुलिस टीम ने कार में सवार सभी लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवा दिया।

Rajasthan: Car rammed into trailer, check post police team prevented a major accident

The Alto car traveling behind a trailer coming from Rajaldesar towards Sri Dungargarh rammed into the back of the truck and the truck driver did not realize it and continued moving from the border of Churu district towards the border of Bikaner district. According to the information received, the trailer kept dragging the car for about two kilometers and the people in the car kept shouting.

The police team present near Kitasar check post of Sridungargarh border rushed to stop the trailer, took out the injured and sent them to the hospital in an ambulance. Had this check post not been there today, perhaps a major accident would have happened here.

RAC head constable Hariram, present on night duty, constable Ramniwas of police station Seruna, constable Subhash Chandra, constable Pramod, constable Vinod Kumar, constable Deependra were on duty at the check post and the police team took out all the people in the car and sent them to the hospital. .