सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की ओर से मनाएं जा रहे नेत्रदान पखवाड़े के तहत आज...

 0
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की ओर से मनाएं जा रहे नेत्रदान पखवाड़े के तहत आज...
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की ओर से मनाएं जा रहे नेत्रदान पखवाड़े के तहत आज देर शाम नेत्रदान के प्रति जागरूकता को लेकर कैंडल सर्किल बनाया गया। डॉ बी आर अम्बेडकर सर्किल पर नेत्र विभाग के चिकित्सकों व रेजिडेन्टस की ओर से दीपक जलाकर नेत्रदान के प्रति आमजन को जागरूक करने का संदेश दिया। इस मौके पर नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मुरली मनोहर सहित बड़ी संख्या में मेडिकल विधार्थी भी मौजूद रहे। विभागध्यक्ष डॉ मुरली मनोहर ने बताया कि 25 अगस्त से 08 सितम्बर तक नेत्रदान पखवाड़ा पूरे भारत में मनाया जाता है।

नेत्र विभाग सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के द्वारा भी इस पखवाड़े में कई आयोजन किये जाते हैं जिससे कि आम लोगों में नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़े। इसी क्रम में आज अम्बेडकर सर्किल के चारों तरफ नेत्रदान को प्रेरित करने कैंडल सर्किल बनाया गया। इसी तरह कल नेत्र विभाग में मेडिकल विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा तथा नेत्रदान के विषय में एक परिचर्चा होगी।

जिसकी अध्यक्षता नेत्र विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. अनिता चाहर होगी। इसी विषय पर विशेष व्याख्यान डॉ. संजीव सहगल वरिष्ठ चिकित्सक नेत्र विभाग द्वारा दिया जायेगा। समारोह के दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. गुंजन सोनी,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार एवं उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लोकेश गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

Bikaner. As part of Eye Donation Fortnight being celebrated by Sardar Patel Medical College, a candle circle was formed late evening today to create awareness about eye donation. At Dr BR Ambedkar Circle, doctors and residents of the eye department lit lamps and gave a message to the general public about eye donation. On this occasion, Head of Department of Eye Department, Dr. Murali Manohar and a large number of medical students were also present. Head of the department, Dr Murali Manohar said that Eye Donation Fortnight is celebrated all over India from 25th August to 8th September.


Many events are also organized by the Eye Department of Sardar Patel Medical College in this fortnight to increase awareness about eye donation among the common people. In this sequence, today a candle circle was made around Ambedkar Circle to encourage eye donation. Similarly, tomorrow a poster and rangoli competition will be organized by medical students in the eye department and there will be a discussion on eye donation.


Which will be headed by Dr. Anita Chahar, former head of the eye department. A special lecture on this topic will be given by Dr. Sanjeev Sehgal, senior doctor of the eye department. During the ceremony, Medical College Principal Dr. Gunjan Soni, Chief Medical and Health Officer Dr. Mohammad Abrar and Deputy Chief Medical and Health Officer Dr. Lokesh Gupta will attend as special guests.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT