माननीय देवी सिंह भाटी के किया चिकित्सा संकुल का अवलोकन

 0
माननीय देवी सिंह भाटी के किया चिकित्सा संकुल का अवलोकन

माननीय देवी सिंह भाटी के किया चिकित्सा संकुल का अवलोकन

बीकानेर। पूर्व मंत्री और कद्दावर नेता देवीसिंह भाटी ने रानी बाजार चौपड़ा कटला स्थिति चिकित्सा संकुल का निरीक्षण किया। इस दौरान  भाटी ने चिकित्सा सेवाओं को देखा और समिति के कार्यों की सराहना की। चिकित्सा संकुल के पास स्थित दुर्लभ औषधी उद्यान के लिए भी दिनेश वत्स की प्रशंसा की।
इस अवसर पर राजीव शर्मा समिति प्रबन्धक ने मंत्री  को बताया किया "राजस्थान चिकित्सा संकुल योजना के तहत एक ही छत के नीचे आयुर्वेद, होम्योपथिक, एलोपैथिक चिकित्सा सेवाऐं प्रारम्भ हो गई है, साथ ही यूनानी चिकित्सा सेवा भी अतिशीघ्र यहां पर शुरू होने जा रही है। 

बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में समिति एवं भामाशाहों के योगदान से उपरोक्त चिकित्सा सेवाओं के लिए निःशुल्क भवन तैयार करवाकर इसमें आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये गये है, जिससे आमजन को निःशुल्क चिकित्सा लाभ प्राप्त हो रहा है। इस चिकित्सा संकुल में प्रतिदिन करीबन 350 की ओपीडी का लाभ आमजन को मिल रहा है।

भाटी ने चिकित्सा संकुल का निरीक्षण किया तथा नर सेवा नारायण सेवा के भाव से समिति प्रबन्धन एवं भामाशाहों द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा उन्होंने कहा कि वैदिक काल से चली आ रही आयुर्वेद व होम्योपैथिक चिकित्सा को बढ़ावा देना चाहिए ।प्रदीप भारद्वाज, विजय कुमार थिरानी, प्रमोद शर्मा द्वारा  देवीसिंह भाटी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर योगेन्द्र भार्गव, मनोज कल्ला, अश्विनी शर्मा, भानु वत्स, नरेन्द्र शर्मा सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Honorable Devi Singh Bhati observed medical packages

Bikaner. Former minister and strong leader Devisingh Bhati inspected the medical complex at Rani Bazar Chowpra Katla. During this, Bhati saw the medical services and appreciated the work of the committee. Dinesh Vats was also praised for the rare medicinal garden located near the medical complex.
On this occasion, Rajiv Sharma Committee Manager told the Minister, "Under the Rajasthan Medical Complex Scheme, Ayurveda, Homeopathic, Allopathic medical services have been started under one roof, along with this, Unani medical services are also going to be started here very soon. .

In Bikaner East assembly constituency, with the contribution of the committee and Bhamashahs, a free building has been constructed for the above mentioned medical services and necessary resources have been made available in it, due to which the common people are getting free medical benefits. In this medical complex, the general public is getting the benefit of about 350 OPDs every day.

Bhati inspected the medical complex and praised the work being done by the committee management and Bhamashahs in the spirit of Nar Seva Narayan Seva and said that Ayurveda and homeopathic medicine which has been prevalent since the Vedic period should be promoted. Pradeep Devisingh Bhati was welcomed and felicitated by Bhardwaj, Vijay Kumar Thirani, Pramod Sharma. On this occasion, dignitaries including Yogendra Bhargava, Manoj Kalla, Ashwini Sharma, Bhanu Vats, Narendra Sharma were present.