राजस्थान चुनाव: जल्द जारी हो सकती है कांग्रेस की पहली सूची, स्क्रीनिंग कमेटी ने फाइनल किए करीब 60 नाम

 0
 राजस्थान चुनाव: जल्द जारी हो सकती है कांग्रेस की पहली सूची, स्क्रीनिंग कमेटी ने फाइनल किए करीब 60 नाम

 राजस्थान चुनाव: जल्द जारी हो सकती है कांग्रेस की पहली सूची, स्क्रीनिंग कमेटी ने फाइनल किए करीब 60 नाम

राजस्थान विधानसभा चुनाव से जुड़ी कांग्रेस पार्टी की बड़ी खबर सामने आ रही है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में करीब 60 प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए हैं. अब इस सूची को पार्टी की सीईसी को सौंपे जाएंगे. 18 अक्टूबर को सीईसी की बैठक होगी. उसमें नामों पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी. बताया जा रहा है कि इससे पहले 17 अक्टूबर को एक बार फिर से स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक भी प्रस्तावित है.

पार्टी सूत्रों के अनुसार कांग्रेस इस बार अपने दो दर्जन विधायकों के टिकट काट सकती है. ऐसे में उन हालात से कैसे निबटा जाए इसकी भी पार्टी रणनीति बनाने में जुटी है. वहीं कांग्रेस इस बार पूर्व सांसदों पर भी दांव खेलने के मूड में है. इन्हें किन सीटों पर रिप्लेस किया जाएगा इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. टिकटों की लॉबिंग के लिए दावेदार दिल्ली में डेरा डाले हुए बैठे हैं.

सीएम गहलोत दिल्ली में ही डटे हुए हैं
सीएम अशोक गहलोत भी अभी दिल्ली में हैं. गहलोत शनिवार को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली गए थे. सीएम आज दिल्ली में जोधपुर हाउस में है. वहां उनसे नेताओं का मिलना जुलना जारी है. वहीं दावेदार और उनके समर्थक भी जोधपुर हाउस के सामने डेरा डाले हुए हैं. इस बीच पूर्व में बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए चार विधायक जोगिंदर अवाना, वाजिब अली, संदीप यादव और लाखन मीना भी जोधपुर हाउस पहुंचे. इससे पहले कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन वहां पहुंचे. वे वहां करीब डेढ़ घंटे रुके और उन्होंने सीएम गहलोत से मुलाकात की.

 MyCityDilse को फॉलो करे 

    ✅ MyCityDilse News Channel

✅ MyCityDilse News Group

शनिवार को हुई थी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनावों के प्रत्याशी तय करने के लिए शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई थी. इस बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन गौरव गोगई समेत सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा, सचिन पायलट और राजस्थान के सहप्रभारी शामिल हुए हुए थे. उसके बाद से दावेदार की धड़कनें बढ़ी हुई हैं.

Rajasthan Elections: Congress's first list may be released soon, screening committee finalized around 60 names

Big news of Congress Party related to Rajasthan Assembly elections is coming out. According to party sources, names of about 60 candidates have been finalized in the screening committee meeting. Now this list will be handed over to the CEC of the party. CEC meeting will be held on 18 October. The names will be finalized in that. It is being told that before this, a meeting of the screening committee is also proposed once again on October 17.

According to party sources, Congress may cancel the tickets of two dozen of its MLAs this time. In such a situation, the party is also busy in making a strategy on how to deal with that situation. At the same time, Congress is in a mood to play bets on former MPs also. It has not been revealed yet on which seats they will be replaced. The contenders are camping in Delhi to lobby for tickets.

CM Gehlot is stuck in Delhi only
CM Ashok Gehlot is also in Delhi right now. Gehlot had gone to Delhi on Saturday to attend the screening committee meeting. CM is in Jodhpur House in Delhi today. The leaders are continuing to meet him there. The claimants and their supporters are also camping in front of Jodhpur House. Meanwhile, four MLAs Joginder Awana, Wajib Ali, Sandeep Yadav and Lakhan Meena, who had earlier joined Congress from BSP, also reached Jodhpur House. Before this, Congress Party Treasurer Ajay Maken reached there. He stayed there for about one and a half hour and met CM Gehlot.

Screening committee meeting was held on Saturday
It is noteworthy that a meeting of the Congress Screening Committee was held in Delhi on Saturday to decide the candidates for the assembly elections. Screening Committee Chairman Gaurav Gogai along with CM Ashok Gehlot, PCC Chief Govind Singh Dotasara, state in-charge Sukhwinder Singh Randhawa, Sachin Pilot and co-in-charge of Rajasthan were present in this meeting. Since then the claimant's heartbeat has increased.