उपभोक्ता मानक चिन्ह वाली वस्तु ही खरीदे, :- अर्चना सक्सेना      

 0
उपभोक्ता मानक चिन्ह वाली वस्तु ही खरीदे, :- अर्चना सक्सेना      

उपभोक्ता मानक चिन्ह वाली वस्तु ही खरीदे, :- अर्चना सक्सेना      

बीकानेर दिनांक 14 अक्टूबर 2023 विश्व मानक दिवस के अवसर पर कंज्यूमर कनफेडरेशन ऑफ़ इंडिया सीसीआई की बीकानेर शाखा ने आज उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया !  जिला अध्यक्ष अर्चना सक्सेना ने भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए बी आई एस केयर एप केके जरिये किस तरीके से उपभोक्ता शिकायत कर सकता है

एवं आई एस आई मार्क और हॉलमार्क ज्वेलरी की जांच कर सकता है उन्होंने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो अब तक 21000 से अधिक मानक तैयार कर चुका हैं और 400 से अधिक वस्तुओं पर मानक अनिवार्य है जिसके बिना माल नहीं बेचा जा सकता ! आईएसआई मार्क वाली बस्तु की किस प्रकार से उपभोक्ता जाचं कर सकते हैं ?और किस प्रकार से कार्यवाही कर सकते है?

के बारे में बताते हुए कहा कि सुरक्षा और गुणवत्ता के लिए उपभोक्ताओं को मानकीकृत वस्तुओं का ही उपयोग करना चाहिए , जिला अध्यक्ष अर्चना सक्सेना कोषाध्यक्ष विजय मुंगिया जिला प्रभारी आशा स्वामी उपाध्यक्ष भक्ति राम पांडे सत्यनारायण जी योगेश पालीवाल जी सुनील भाटी  संगोष्ठी में मौजूद रहे।

Consumers should buy only standard marked items: Archana Saxena

Bikaner Date 14 October 2023 On the occasion of World Standards Day, Bikaner branch of Consumer Confederation of India CCI organized a consumer awareness program today. District President Archana Saxena, while giving information about the activities run by the Bureau of Indian Standards, explained how a consumer can complain through the BIS Care App.

And ISI can check mark and hallmark jewellery. He told that till now Bureau of Indian Standards has prepared more than 21000 standards and standards are mandatory on more than 400 items without which the goods cannot be sold. How can consumers check ISI marked goods? And how can they take action?

Explaining that consumers should use only standardized items for safety and quality, District President Archana Saxena, Treasurer Vijay Mungia, District In-charge Asha Swami, Vice President Bhakti Ram Pandey Satyanarayan Ji Yogesh Paliwal Ji Sunil Bhati were present in the seminar.