बीकानेर में रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कंप,अचेत अवस्था में मिला युवक

 0
बीकानेर में रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कंप,अचेत अवस्था में मिला युवक

बीकानेर में रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कंप,अचेत अवस्था में मिला युवक

बीकानेर में, सुबह के पौने चार बजे के आसपास रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म नंबर 6 पर एक युवक की अचेत अवस्था में मिलने की खबर सामने आई है। घटना की सूचना प्राप्त होते ही, असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडगावत, नरेश मेघवाल, और सेवादार के साथ मौके पर एम्बुलेंस लेकर पहुँचे। संबंधित थाना पुलिस जीआरपी के रणवीर सिंह आदि की निगरानी में युवक को उठाकर पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

युवक के पास मिले आधार कार्ड के अनुसार यह पता चला कि वह मकान नंबर 1-132-133, हाउसिंग बोर्ड, श्याम नगर, पुरानी आबादी, श्री गंगानगर का निवासी है। इस समय, उसके परिजनों को इस सूचना के संबंध में सूचित किया जा रहा है। युवक को अस्पताल में पहुंचाने वालों में असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर के राजकुमार खडगावत, ताहिर हुसैन, मो जुनैद ख़ान, मो सतार, जेठाराम तंवर, आसुराम, लक्ष्मण सिंह, ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी सोयेब, ज़ाकिर, और नसीम शामिल हैं।


   
   
   

Panic created at railway station in Bikaner, young man found unconscious

In Bikaner, the news of a young man being found in an unconscious state on platform number 6 of the railway station has come to light around quarter to four in the morning. As soon as information about the incident was received, Rajkumar Khadgawat of Asahi Seva Sansthan along with Naresh Meghwal and Sevadar reached the spot with an ambulance. Under the supervision of Ranveer Singh etc. of the concerned police station GRP, the youth was picked up and admitted to PBM Hospital.

According to the Aadhaar card found with the youth, it was revealed that he is a resident of house number 1-132-133, Housing Board, Shyam Nagar, Purani Abadi, Shri Ganganagar. At this time, his family members are being informed regarding this information. Those who took the youth to the hospital include Rajkumar Khadgawat of Ashay Seva Sansthan, Bikaner, Tahir Hussain, Md Junaid Khan, Md Satar, Jetharam Tanwar, Asuram, Laxman Singh, Khidmatgar Khadim Society Soyeb, Zakir, and Naseem.