तीन टैंट हाउस के खातों से एक लाख रुपए की ठगी, फर्जी आर्मी ऑफिसर बनकर ठगने वाला 

 0
तीन टैंट हाउस के खातों से एक लाख रुपए की ठगी, फर्जी आर्मी ऑफिसर बनकर ठगने वाला 

 

तीन टैंट हाउस के खातों से एक लाख रुपए की ठगी, फर्जी आर्मी ऑफिसर बनकर ठगने वाला 

बीकानेर। एक-दो नहीं बल्कि तीन टैंट हाउस के खातों से करीब एक लाख रुपए की ठगी हो गई है। ठग ने स्वयं को आर्मी ऑफिसर बताया और टैंट का सामान मंगवाने के लिए एक लिंक टैंट संचालक को भेजा। इसके बाद तीन टैंट हाउस से अलग-अलग रुपए निकालकर करीब एक लाख रुपए ठग लिए।

अब नयाशहर पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। मुरलीधर व्यास कॉलोनी में रहने वाले बुलाकीराम जाट ने पुलिस को बताया कि उसके पास 16 दिसम्बर को फोन आया था। सामने वाले ने स्वयं को आर्मी अफसर बताते हुए कहा कि उन्हें किसी कार्यक्रम के लिए टैंट की जरूरत है। टैंट का सामान भेजकर उसका बिल बनवाने के लिए बोला।

इसके लिए एक लिंक भेजा गया। इस लिंक पर क्लिक करके उसके खाते से रुपए निकल गए। अलग-अलग टैंट हाउस से बिल लेने के चक्कर में तीन टैंट हाउस संचालकों को ये लिंक भेजे गए और तीनों के खातों से रुपए निकल गए।

बुलाकीराम ने बताया कि न्यू महालक्ष्मी टैंट हाउस के बैंक खाते से साठ हजार रुपए, बजरंग टैंट हाउस से 26 हजार रुपए और सांखला टैंट हाउस के बैंक खातों से से 11 हजार रुपए की राशि निकल गई।

इस तरह कुल 97 हजार रुपए की ठगी हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

One lakh rupees were defrauded from the accounts of three tent houses, the fraudster pretended to be a fake army officer

Bikaner. About one lakh rupees have been defrauded from the accounts of not one or two but three tent houses. The swindler introduced himself as an army officer and sent a link to the tent operator to order the tent material. After this, he cheated about one lakh rupees by withdrawing different amounts of money from three tent houses.

Now Nayashahr police is investigating this entire matter. Bulakiram Jat, living in Muralidhar Vyas Colony, told the police that he had received a call on December 16. The person in front introduced himself as an army officer and said that he needed a tent for some program. Asked to send the tent material and get the bill made for it.

A link was sent for this. By clicking on this link, money was withdrawn from his account. In order to collect bills from different tent houses, these links were sent to three tent house operators and money was withdrawn from the accounts of all three.

Bulaakiram told that sixty thousand rupees were withdrawn from the bank account of New Mahalaxmi Tent House, Rs 26 thousand from Bajrang Tent House and Rs 11 thousand were withdrawn from the bank account of Sankhla Tent House.

In this way a total fraud of Rs 97 thousand was done. Police have registered the case and started investigation.